भारतीय शैली के भारतीय कुश्ती संघ को सरकार से मान्यता मिली

By भाषा | Updated: March 21, 2021 12:06 IST2021-03-21T12:06:46+5:302021-03-21T12:06:46+5:30

Indian-style Indian wrestling association got recognition from the government | भारतीय शैली के भारतीय कुश्ती संघ को सरकार से मान्यता मिली

भारतीय शैली के भारतीय कुश्ती संघ को सरकार से मान्यता मिली

नयी दिल्ली, 21 मार्च भारतीय शैली के भारतीय कुश्ती संघ (आईएसडब्ल्यूएआई) को खेल मंत्रालय से राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में आधिकारिक मान्यता मिल गयी है और अब वह सरकार से आवश्यक धनराशि और सहयोग लेने का हकदार बन गया है।

आईएसडब्ल्यूआई ने शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है, ‘‘खेल मंत्रालय ने हमें राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता प्रदान की है तथा अन्य महासंघों को जो सुविधाएं मिलती हैं अब वे भारतीय शैली के भारतीय कुश्ती संघ को भी मिलेंगी। ’’

खेल मंत्रालय ने आठ मार्च के अपने आदेश में आईएसडब्ल्यूएआई को एनएसएफ के रूप में मान्यता प्रदान की थी। इस संघ का गठन 1958 में किया गया था और यह पिछले 60 वर्षों से अस्तित्व में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-style Indian wrestling association got recognition from the government

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे