भारतीय पुरुष टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंन में स्वर्ण पदक जीता

By भाषा | Updated: March 26, 2021 15:31 IST2021-03-26T15:31:02+5:302021-03-26T15:31:02+5:30

Indian Men's Team Wins Gold Medal in 50m Rifle Three Positioning | भारतीय पुरुष टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंन में स्वर्ण पदक जीता

भारतीय पुरुष टीम ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंन में स्वर्ण पदक जीता

नयी दिल्ली, 26 मार्च भारत के स्वप्निल कुसाले, चैन सिंह और नीरज कुमार ने आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व कप के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंन में पुरुष टीम के फाइनल में अमेरिका को 47-25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय तिकड़ी ने अमेरिका के निकोलस मोवरर, टिमोथी शेरी और पैट्रिक सुंदरमन को यहां डा. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में शुक्रवार को आसानी से हराकर इस टूर्नामेंट का 12वां स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय निशानेबाजों ने पहले सीरिज में 10.1, 10.5, और 9.5 का स्कोर किया जबकि अमेरिका के खिलाड़ियों ने 9.9, 9.8 और 9.5 अंक जुटाये।

अमेरिकी निशानेबाजों ने इसके बाद अगले तीन सीरिज में अपने खेल के स्तर को ऊंचा किया लेकिन वे कभी भारतीय टीम की बराबरी नहीं कर सके।

भारतीय टीम को फाइनल में गुरूवार को हंगरी का सामना करना था लेकिन अपने स्टार निशानेबाज पीटर सिडी से जुड़े विवाद के कारण हंगरी के हट जाने से उसे क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर काबिज अमेरिका के खिलाफ खेलना पड़ा।

बुधवार को क्वालीफिकेशन में 875 अंक के साथ भारतीय टीम पहले स्थान पर थी जबकि इस्तवान पेनी, जावान पेकलर और सिडी की हंगरी की टीम दूसरे स्थान पर थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Men's Team Wins Gold Medal in 50m Rifle Three Positioning

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे