भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक का अनुबंध अगले साल तक बढा
By भाषा | Updated: July 19, 2021 21:32 IST2021-07-19T21:32:46+5:302021-07-19T21:32:46+5:30

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक का अनुबंध अगले साल तक बढा
नयी दिल्ली, 19 जुलाई एशियाई कप क्वालीफायर को देखते हुए भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक का कार्यकाल सितंबर 2022 तक बढा दिया गया है ।
भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्याम थापा की अध्यक्षता वाली एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने यह प्रस्ताव रखा ।
एआईएफएफ ने एक बयान में कहा ,‘‘ समिति में विस्तार से चर्चा के बाद सहमति बनी कि चीन में 2023 में होने वाले एएफसी एशियाई कप को ध्यान में रखकर मुख्य कोच इगोर स्टिमक का कार्यकाल सितंबर 2022 तक बढा दिया जाये ।’’
एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर अगले साल फरवरी से सितंबर के बीच होंगे ।
स्टिमक ने मई 2019 में भारतीय टीम का कार्यभार संभाला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।