भारतीय फुटबॉल कप्तान छेत्री कोविड-19 संक्रमण से उबरे
By भाषा | Updated: March 28, 2021 15:22 IST2021-03-28T15:22:59+5:302021-03-28T15:22:59+5:30

भारतीय फुटबॉल कप्तान छेत्री कोविड-19 संक्रमण से उबरे
नयी दिल्ली, 28 मार्च भारतीय फुटबॉल टीम के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह से उबर गये हैं।
कोविड-19 बीमारी की चपेट में आने के कारण वह ओमान और यूएई के खिलाफ मैत्री मैचों के लिए दुबई दौरे पर गयी टीम का हिस्सा नहीं बने थे।
भारतीय टीम ने ओमान को गुरूवार को 1-1 की बराबरी पर रोका था जबकि यूएई के खिलाफ उसे कल खेलना है।
छेत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ जांच के बाद बाहर निकलने की मंजूरी मिल गयी और मैदान पर फिर से उतरने को लेकर काफी खुश हूं। मैं उन सभी संदेशों के लिए आभारी हूं, जिसमें मुझे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी थी। मैं चाहता हूं कि हर व्यक्ति सुरक्षित रहे और हर समय मास्क लगाए रहे।’’
छेत्री ने 11 मार्च को ट्विटर पर कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।
इससे पहले शनिवार को छेत्री को एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप में महाद्वीप के दूसरे स्तर की क्लब प्रतियोगिता के तीन सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों के चयन के लिए नामांकित किये गये 13 खिलाड़ियों में जगह मिली है। यह चयन एएफसी कप एकादश के लिए होगा जिस में तीन स्ट्राइकरों को चुना जाएगा।
इस 36 साल के खिलाड़ी ने 2013 के बाद से एएफसी कप के चार सत्रों में भाग लिया है और उन्होंने इस दौरान 18 गोल किये है। इस टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि 2016 एएफसी कप में बेंगलुरु एफसी की कप्तानी करते हुए उपविजेता रहना था। फाइनल में उन्हें एयरफोर्स क्लब ऑफ इराक ने हराया था।
अंरराष्ट्रीय स्तर पर छेत्री के नाम 72 गोल है और वह सक्रिय फुटबॉल खिलाड़ियों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।