भारतीय डिफेंडर आदिल खान को हैदराबाद एफसी का कप्तान चुना गया
By भाषा | Updated: November 23, 2020 18:09 IST2020-11-23T18:09:03+5:302020-11-23T18:09:03+5:30

भारतीय डिफेंडर आदिल खान को हैदराबाद एफसी का कप्तान चुना गया
बेम्बोलिम (गोवा), 23 नवंबर भारतीय अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर आदिल खान को सोमवार को मौजूदा इंडियन सुपर लीग के लिये हैदराबाद एफसी का कप्तान चुना गया।
बत्तीस साल के खान डिफेंडर और मिडफील्डर के तौर पर खेलते हैं। उन्होंने 2012 में भारत के लिये पदार्पण करने के बाद 10 मैच खेले हैं।
हैदराबाद एफसी के कोच मानालो मारक्वेज ने पूर्व भारतीय गोलकीपर सुब्रत पॉल, स्पेनिश स्ट्राइकर एरिडाने संताना और ब्राजील के जोआओ विक्टर के नाम की अपने अन्य कप्तान के तौर पर घोषणा की जो खान की अनुपस्थिति में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
हैदराबाद एफसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आदिल के साथ एरिडाने संताना, सुब्रत पॉल और जोआओ विक्टर कप्तानी ग्रुप में शामिल हैं जिनकी क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे कप्तान के तौर पर घोषणा की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।