बोपन्ना की हार के साथ फ्रेंच ओपन में भारतीय अभियान खत्म

By भाषा | Updated: June 7, 2021 21:35 IST2021-06-07T21:35:11+5:302021-06-07T21:35:11+5:30

Indian campaign ends at French Open with Bopanna's defeat | बोपन्ना की हार के साथ फ्रेंच ओपन में भारतीय अभियान खत्म

बोपन्ना की हार के साथ फ्रेंच ओपन में भारतीय अभियान खत्म

पेरिस, सात जून रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार फ्रेंको कुगोर को सोमवार को यहां पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा जिससे फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत का अभियान समाप्त हो गया।

बोपन्ना और कुगोर को पाब्लो एंडुजार और पेड्रो मार्टिनेज की स्पेन की जोड़ी के खिलाफ एक घंटा और 17 मिनट चले मुकाबले में सीधे सेटों में 5-7 3-6 से हार झेलनी पड़ी।

भारत और क्रोएशिया की गैरवरीय जोड़ी को रविवार को प्रीक्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के मात्वे मिडलकूप और अल सलवाडोर के मार्सेलो अरेवालो की जोड़ी के खिलाफ वाकओवर मिला था।

पिछले हफ्ते दिविज शरण और अंकित रैना को अपने क्रमश: पुरुष और महिला युगल के पहले दौर के मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा था।

एकल वर्ग में सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian campaign ends at French Open with Bopanna's defeat

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे