India vs Chinese Taipei Kabaddi Asian Games 2023: चीनी ताइपे को 50-27 से हराकर सेमीफाइनल में कबड्डी टीम, चार बार विरोधी टीम को ‘ऑल आउट’ किया, पाकिस्तान से सामना!

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 5, 2023 11:31 AM2023-10-05T11:31:29+5:302023-10-05T11:32:30+5:30

India vs Chinese Taipei Kabaddi Asian Games 2023: सात बार की चैंपियन भारत की पुरुष कबड्डी टीम ने गुरुवार को यहां ग्रुप ए में चीनी ताइपे को 50-27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और एशियाई खेलों में पदक सुनिश्चित किया।

India vs Chinese Taipei Kabaddi, Asian Games 2023 IND confirms top spot in group A after beating TPE 50-27 'All out' opposing team four times, face Pakistan | India vs Chinese Taipei Kabaddi Asian Games 2023: चीनी ताइपे को 50-27 से हराकर सेमीफाइनल में कबड्डी टीम, चार बार विरोधी टीम को ‘ऑल आउट’ किया, पाकिस्तान से सामना!

file photo

Highlightsसेमीफाइनल में सामना पाकिस्तान से होने की संभावना है। भारत गुरुवार को ही अपने अंतिम ग्रुप मैच में जापान से भिड़ेगा।चीनी ताइपे के 15 अंक के मुकाबले 22 अंक जुटाकर जीत सुनिश्चित की।

India vs Chinese Taipei Kabaddi Asian Games 2023: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और आराम से सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत ने 23 अंकों की आरामदायक जीत हासिल की।शक्तिशाली ईरान जैसे दिग्गजों का सामना करने से पहले कुछ कमियों को सुधारने की जरूरत है। 

चीनी ताइपे ने आज भारत के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में सामना पाकिस्तान से होने की संभावना है। इस जीत से भारत अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि चीनी ताइपे की टीम दूसरे स्थान पर चल रही है। कबड्डी में 2010 ग्वांगझू एशियाई खेलों से सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक दिया जाता है।

भारत ने चार बार विरोधी टीम को ‘ऑल आउट’ किया जबकि उसके रेडर ने चार बोनस अंक जुटाए। पहले हाफ के बाद भारतीय टीम ने 28-12 की बढ़त बनाई। भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में चीनी ताइपे के 15 अंक के मुकाबले 22 अंक जुटाकर जीत सुनिश्चित की। चीनी ताइपे की टीम ने दूसरे हाफ में एक बार भारतीय टीम को ऑल आउट भी किया। भारत गुरुवार को ही अपने अंतिम ग्रुप मैच में जापान से भिड़ेगा।

Web Title: India vs Chinese Taipei Kabaddi, Asian Games 2023 IND confirms top spot in group A after beating TPE 50-27 'All out' opposing team four times, face Pakistan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे