लाइव न्यूज़ :

टोक्यो ओलंपिक में भारत के जेवलिन कोच रहे उवे हॉन की छुट्टी, ओलंपिक से पहले 'सिस्टम' को बताया था खराब

By विनीत कुमार | Updated: September 14, 2021 08:05 IST

एफआई ने सोमवार को घोषणा की कि उसने भाला फेंक के राष्ट्रीय कोच उवे हॉन से नाता तोड़ दिया है क्योंकि वह उनके प्रदर्शन से खुश नहीं था और वह जल्द ही दो नये विदेशी कोच नियुक्त करेगा।

Open in App
ठळक मुद्देभाला फेंक के राष्ट्रीय कोच उवे हॉन को एएफआई ने हटाया, कहा- प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।हॉन को नवंबर 2017 में एक साल के लिये मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. टोक्यो ओलंपिक में भी दी गई थी कमान। हॉन ने ओलंपिक से पहले साइ और एएफआई पर कई आरोप लगाकर विवाद पैदा कर दिया था

जर्मनी के महान भाला फेंक एथलीट रहे और भारतीय टीम के कोच उवे हॉन को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने हटा दिया है। हॉन को 2017 में नीरच चोपड़ा सहित कुछ अन्य एथलीट को कोचिंग देने के लिए नियुक्त किया गया था। 

हॉन दुनिया में एकमात्र एथलीट भी रहे हैं जिन्होंने 100 मीटर से ज्यादा दूरी तर भाला फेंका है। नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल 2018 में उनकी निगरानी में ही खेले थे और गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद जर्मनी के ही क्लॉस बार्टोनीज यह भूमिका निभाने लगे थे। हालांकि, टोक्यो ओलंपिक में हॉन ही भारतीय दल के राष्ट्रीय भाला फेंक कोच रहे।

एफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने सोमवार को कहा कि दो दिनों तक कई कोचों और एथलीट के प्रदर्शन की समीक्ष के बाद हॉन को हटाने का फैसला लिया गया है। एएफआई के अनुसार क्लॉस बार्टोनीज अपनी भूमिका जारी रखेंगे।

'उवे हॉन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा'

एएफआई ने कहा है कि वह उवे हॉन के प्रदर्शन से खुश नहीं था। साथ ही एएफआई ने कहा कि वह जल्द ही दो नए विदेशी कोच नियुक्त करेगा। 

एएफआई के प्लानिंग कमिशन चीफ ललित के भनोट ने कहा कि नीरज चोपड़ा सहित अन्य एथलीट शिवपाल सिंह और अनु रानी हॉन के साथ ट्रेनिंग नहीं करना चाहते हैं।

शिवपाल और अनु के साथ-साथ डिस्कस थ्रोअर सीमा अंतिल और शॉट पुटर तजिंदर सिंह तूर के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर एएफआई अध्यक्ष ने कहा, 'यह बहुत आसान है। शिवपाल और अनु उवे हॉन के साथ थे। उवे हॉन को घर भेजा जा रहा है। हम तजिंदर तूर के लिए एक विदेशी कोच की भी तलाश कर रहे हैं।'

बता दें कि टोक्यो खेलों से पहले चोपड़ा ने बार्टोनीज के साथ प्रशिक्षण लिया लेकिन उन्होंने हॉन को दो प्रमुख स्वर्ण पदकों के लिए कोचिंग देने का भी श्रेय दिया था। 

चोपड़ा ने ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद कहा था, 'मैंने जो समय कोच हॉन के साथ बिताया, मेरा मानना ​​है कि वह अच्छा था और मैं उनका सम्मान करता हूं। उस साल (2018) में मैंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था। मुझे लगा कि उनकी (हॉन की) प्रशिक्षण शैली और तकनीक थोड़ी अलग थी। बाद में जब मैंने क्लॉस बार्टोनीज के साथ प्रशिक्षण लिया, तो मुझे लगा कि उनकी प्रशिक्षण योजना मेरे अनुकूल है।'

हॉन के बयान पर मचा था ओलंपिक से पहले विवाद

गौरतलब है कि हॉन ने ओलंपिक से पहले यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और एएफआई ने अनुबंध स्वीकार करने के लिये उन्हें ‘ब्लैकमेल’ किया था। दोनों संस्थाओं ने हालांकि इस आरोप को खारिज कर दिया था।

हॉन ने साथ ही इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, "जब मैं यहां आया, तो मुझे लगा कि मैं कुछ बदल सकता हूं, लेकिन SAI या AFI में इन लोगों के साथ शायद यह बहुत मुश्किल है। मुझे नहीं पता कि यह ज्ञान की कमी है या अज्ञानता। शिविरों या प्रतियोगिताओं के अलावा जब हम अपने पोषण विशेषज्ञ (nutritionist) से अपने एथलीटों के लिए पूरक आहार मांगते हैं, तब भी हमें सही चीजें नहीं मिलता है। TOPS (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) एथलीटों के लिए भी ये नसीब नहीं है। अगर हमें कुछ मिलता है, तो हम बहुत खुश होंगे।'

टॅग्स :नीरज चोपड़ाटोक्यो ओलंपिक 2020
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWorld Championships: नीरज चोपड़ा 8वें स्थान पर रहे, 7 साल में पहली बार पदक से चूके

भारतIndia-Pakistan no-handshake row: क्या नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम एशिया कप विवाद से रहेंगे अछूते?

भारतइस वजह से  डायमंड लीग फाइनल हारे नीरज चोपड़ा, कहा- 21 दिन बाद विश्व चैम्पियनशिप, दिखाएंगे जलवा

विश्वसिलेसिया डायमंड लीगः 365 दिन बाद आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, 16 अगस्त को मुकाबला

भारतOstrava Golden Spike 2025: 85.29 मीटर थ्रो?, गोल्डन स्पाइक मीट में पहली बार उतरे और जीता गोल्ड

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!