भारत ने पुरूष ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण के साथ निशानेबाजी विश्व कप अभियान को किया खत्म

By भाषा | Updated: March 28, 2021 15:31 IST2021-03-28T15:31:50+5:302021-03-28T15:31:50+5:30

India finishes shooting World Cup campaign with gold in men's trap event | भारत ने पुरूष ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण के साथ निशानेबाजी विश्व कप अभियान को किया खत्म

भारत ने पुरूष ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण के साथ निशानेबाजी विश्व कप अभियान को किया खत्म

नयी दिल्ली, 28 मार्च भारत के केनान चेनाई, पृथ्वीराज टोंडाइमान और लक्ष्य श्योराण ने आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व कप की पुरूष टीम ट्रैप स्पर्धा में स्लोवाकिया को हराकर स्वर्ण पदक के साथ अपने अभियान को शानदार तरीके से खत्म किया।

फाइनल में स्लोवाकिया के मिशेल स्लामका, फिलिप मारिनोव और एड्रियन ड्रोबनी की टीम ने 2-0 की बढ़त कायम कर ली थी लेकिन फिर भारतीय टीम ने वापसी करते हुए स्कोर 2-2 और 4-4 से बराबर किया। निर्णायक दौर में भारतीय निशानेबाजों ने दो अंक जुटा कर 6-4 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

कांस्य पदक के मुकाबाले में कजाखस्तान की एक अन्य टीम ने कतर को हराकर पदक हासिल किया। विक्टर खसयानोव, मैक्सिम कोलोमेट्स और एंड्री मोगिलेवस्की की कजाखस्तान की टीम ने कतर के मुहम्मद अल-रौमीह, सैयद अबुशारिब और नासिर अली अल हमीदी को 6-4 से हराया।

भारतीय टीम गुरूवार को हुए क्वालीफिकेशन में 494 अंक के साथ दूसरे स्थान पर थी जबकि स्लोवाकिया की टीम 498 अंक के साथ पहले स्थान पर थी। कजाखस्तान (489) तीसरे, कतर (466) चौथे और यूएई (327) पांचवें स्थान पर रहा था।

केनान इससे पहले व्यक्तिगत पुरुष टैप स्पर्धा में शुक्रवार को चौथे स्थान पर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India finishes shooting World Cup campaign with gold in men's trap event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे