हैदराबाद एफसी ने बेंगलुरू एफसी से गोल रहित ड्रा खेला

By भाषा | Updated: November 28, 2020 22:33 IST2020-11-28T22:33:51+5:302020-11-28T22:33:51+5:30

Hyderabad FC played goalless draw from Bengaluru FC | हैदराबाद एफसी ने बेंगलुरू एफसी से गोल रहित ड्रा खेला

हैदराबाद एफसी ने बेंगलुरू एफसी से गोल रहित ड्रा खेला

मडगांव, 28 नवंबर हैदराबाद एफसी ने शनिवार को यहां फर्तोडा स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में बेंगलुरू एफसी से गोल रहित ड्रा खेलकर अंक बांटे।

यह हैदराबाद एफसी का लगातार दूसरा ड्रा है जिसके दो मुकाबलों में चार अंक हो गये हैं।

हालांकि यह बेंगलुरू एफसी के लिये निराशाजनक मुकाबला रहा जिसने अभी इस सत्र में जीत का स्वाद नहीं चखा है।

दोनों टीमों ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया लेकिन हैदराबाद के शानदार डिफेंस ने बेंगलुरू को निराश किया जिससे स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री, क्रिस्टियन ओपसेठ और उदांता सिंह आक्रामण करने में जूझते दिखे।

हैदराबाद की टीम पहले हाफ में बेहतर थी और 25वें मिनट में लुईस सास्त्रे की बदौलत उसने करीब बढ़त बना ही ली थी। लेकिन बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने अरिडाने संताना के हेडर का शानदार बचाव किया।

दोनों टीमों ने गोल में दूर से लगातार कई प्रयास किये जिन्हें या तो रोक दिया गया या फिर ये निशाना चूक गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyderabad FC played goalless draw from Bengaluru FC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे