घुड़सवारी: मेजर दीपांशु ने ट्रायल जीतकर एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया

By भाषा | Published: October 25, 2021 05:50 PM2021-10-25T17:50:11+5:302021-10-25T17:50:11+5:30

Horse riding: Major Dipanshu qualifies for Asian Games by winning trials | घुड़सवारी: मेजर दीपांशु ने ट्रायल जीतकर एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया

घुड़सवारी: मेजर दीपांशु ने ट्रायल जीतकर एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया

जयपुर, 25 अक्टूबर सेना की 61वीं कैवेलरी के घुड़सवार मेजर दीपांशु श्योराण ने यहां इवेंटिंग स्पर्धा के चयन ट्रायल जीतकर अगले साल होने वाले एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया।

मेजर दीपांशु ने 32.7 के स्कोर के साथ एफआईआई सीसीआई 2 स्टार लॉन्ग इवेंटिंग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने राकेश कुमार (34.9) और महेश खुंबार (41.8) को पछाड़ा।

घुड़सवारी की इवेंटिंग स्पर्धा में एक घोड़ा और एक घुड़सवार की जोड़ी अन्य प्रतिभागियों के खिलाफ तीन अलग अलग दिन तीन चरण की ड्रेसेज, क्रॉस कंट्री और शो जंपिंग स्पर्धाओं में हिस्सा लेते हैं।

भारतीय सेना की एकमात्र घुड़सवार रेजीमेंट 61वीं कैवेलरी द्वारा आयोजित ट्रायल में 51 घोड़ों और घुड़सवारों की जोड़ी ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 24 अक्टूबर तक किया गया।

प्रतिभागियों को प्रत्येक चरण में पेनल्टी अंक दिए जाते हैं और स्पर्धा के अंत में सबसे कम पेनल्टी अंक वाले को विजेता घोषित किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Horse riding: Major Dipanshu qualifies for Asian Games by winning trials

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे