कोरोना वायरस के कारण बुंदेसलीगा में हेर्था के अगले तीन मुकाबले स्थगित

By भाषा | Updated: April 16, 2021 18:17 IST2021-04-16T18:17:45+5:302021-04-16T18:17:45+5:30

Hertha's next three matches postponed in Bundesliga due to Corona virus | कोरोना वायरस के कारण बुंदेसलीगा में हेर्था के अगले तीन मुकाबले स्थगित

कोरोना वायरस के कारण बुंदेसलीगा में हेर्था के अगले तीन मुकाबले स्थगित

बर्लिन, 16 अप्रैल (एपी) हेर्था बर्लिन के अगले तीन बुंदेसलीगा फुटबॉल मैचों को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि पूरी टीम को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बाद पृथकवास में जाने का आदेश दिया गया है।

जर्मन फुटबॉल लीग ने शुक्रवार को कहा कि वे रविवार को मेंज, 21 अप्रैल को फ्रेबर्ग और 24 अप्रैल को शाल्के के खिलाफ होने वाले मुकाबलों की नई तारीखों की घोषणा जल्द करेगी।

मुकाबले स्थगित होने से हेर्था का अगले महीने कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। हेर्था की टीम अभी 18 टीमों की तालिका में 15वें स्थान पर चल रही है और उस पर निचली लीग में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। अभी छह दौर के मुकाबले खेले जाने बाकी हैं।

मुख्य कोच पाल दरदाई, उनके एक सहायक कोच और दो खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद बर्लिन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पूरी टीम को 14 दिन तक घर में पृथकवास पर रहने को कहा है। गोलकीपर रुने जार्सटीन भी इस महीने पॉजिटिव पाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hertha's next three matches postponed in Bundesliga due to Corona virus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे