पुकोवस्की के फिट नहीं होने पर हैरिस खेलेंगे ब्रिसबेन टेस्ट : लैंगर

By भाषा | Updated: January 13, 2021 11:51 IST2021-01-13T11:51:32+5:302021-01-13T11:51:32+5:30

Harris will play Brisbane Test if Pukowski is not fit: Langer | पुकोवस्की के फिट नहीं होने पर हैरिस खेलेंगे ब्रिसबेन टेस्ट : लैंगर

पुकोवस्की के फिट नहीं होने पर हैरिस खेलेंगे ब्रिसबेन टेस्ट : लैंगर

ब्रिसबेन, 13 जनवरी आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की के फिट नहीं होने पर शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में मार्कस हैरिस खेलेंगे ।

पुकोवस्की को सिडनी टेस्ट के दौरान डाइव लगाकर गेंद रोकते हुए चोट लगी जो उनका पहला टेस्ट भी था ।

लैंगर ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ विल के कंधे में पहले से सूजन थी । वह उस दिन के खेल के बाद स्कैन कराने ही वाला था । देखते हैं कि क्या होता है । वह नहीं खेल सका तो मार्कस हैरिस पारी की शुरूआत करेगा ।’’

उन्होंने हालांकि पुकोवस्की के फिट होने की उम्मीद जताते हुए कहा ,‘‘ वह युवा है और पहला टेस्ट ही खेला है । मानसिक रूप से थका हुआ होगा । आज उसकी स्थिति पर हम नजर रखेंगे । उम्मीद है कि वह फिट हो जायेगा और खेलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harris will play Brisbane Test if Pukowski is not fit: Langer

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे