हैरिस ने कहा, पेन को सभी खिलाड़ियों का समर्थन हासिल है

By भाषा | Updated: November 24, 2021 12:42 IST2021-11-24T12:42:36+5:302021-11-24T12:42:36+5:30

Harris said Paine has the support of all players | हैरिस ने कहा, पेन को सभी खिलाड़ियों का समर्थन हासिल है

हैरिस ने कहा, पेन को सभी खिलाड़ियों का समर्थन हासिल है

ब्रिसबेन, 24 नवंबर आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस का मानना है कि टिम पेन को सभी खिलाड़ियों का समर्थन हासिल है और उन्होंने कहा कि इस पूर्व टेस्ट कप्तान और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इस बारे में अभी टीम के साथ बातचीत नहीं की है।

हैरिस ने इसके साथ ही खुलासा किया कि खिलाड़ियों को कप्तानी छोड़ने के पेन के फैसले का पता शुक्रवार को मीडिया कान्फ्रेंस से आधा घंटे पहले पता चला।

हैरिस ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘इस खबर को स्वीकार करना आसान नहीं था। यह हैरान करने वाला फैसला था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टिम निश्चित तौर पर एक बेहतरीन कप्तान था। मेरे और मेरे परिवार के प्रति उनका रवैया बहुत अच्छा रहा। टिम, उनकी पत्नी बोनी, बच्चों और परिवार के प्रति हमारी संवेदना है।’’

हैरिस ने कहा,‘‘ अगर कोविड के कारण कोई बाधा नहीं आती है तो मैं उसे गले लगाऊंगा।’’

यह पता चलने के बाद कि 2017 में पेन ने अपनी सहयोगी महिला कर्मचारी के लिये आपत्तिजनक संदेश भेजे थे, उन्होंने शुक्रवार को आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान पद छोड़ दिया था।

हैरिस ने कहा, ‘‘उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में मुश्किल परिस्थितियों में वास्तव में अच्छा काम किया। वह अब भी देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ पिछली गर्मियों में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली थी।’’

अपने सभी 10 टेस्ट मैच पेन की कप्तानी में खेलने वाले हैरिस ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि उन्हें सभी खिलाड़ियों का समर्थन मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harris said Paine has the support of all players

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे