लाइव न्यूज़ :

हरलीन के शानदार कैच के बाद हरमनप्रीत ने क्षेत्ररक्षण में सुधार के लिये कोच को श्रेय दिया

By भाषा | Updated: July 10, 2021 22:21 IST

Open in App

नार्थम्पटन, 10 जुलाई भारतीय महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के क्षेत्ररक्षण में शानदार सुधार के लिये शनिवार को कोच अभय शर्मा को श्रेय दिया जिसका नजारा इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती मैच में देखने को मिला।

हरमनप्रीत और हरलीन देओल ने शुक्रवार की रात को यहां बारिश से प्रभावित पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार कैच लपके लेकिन इंग्लैंड की टीम 18 रन से जीत हासिल करने में सफल रही।

हरमनप्रीत ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘जब आप बतौर टीम खेलते हो तो आपको एक लय की जरूरत होती है और ऐसा टीम का कोई भी सदस्य कर सकता है। जब मैंने यह कैच लिया तो मैंने टीम में एक ऊर्जा सी भर दी और फिर हरलीन ने भी बेहतरीन कैच लपका। इसलिये आपको इस लय को लाने के लिये अतिरिक्त प्रयास की जरूरत होती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे मैच के दौरान, हमारा मैदानी क्षेत्ररक्षण काफी अच्छा था, हमने काफी रन बचाये थे और हमने कुछ शानदार कैच भी लपके थे इसलिये मुझे लगता है कि यह अच्छा संकेत है कि हमारे क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार हुआ है। ’’

बल्कि 19वें ओवर में हरमनप्रीत ने लांग ऑन पर क्षेत्ररक्षण के दौरान डाइव करते हुए मैदान से कुछ इंच ऊपर ही गेंद को लपककर नैट स्काइवर की शानदार पारी का अंत किया।

दो गेंद के बाद हरलीन ने एमी जोन्स की पारी खत्म की, उन्होंने उछलकर बाउंड्री पर सिर के ऊपर ‘रिवर्स कप’ कैच लपका और फिर संतुलन गंवाकर गिर गयीं। लेकिन उन्होंने गेंद हवा में फेंकी और उछलकर बाउंड्री के अंदर आकर फिर से इसे लपक लिया।

वनडे कप्तान मिताली राज और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हरलीन की इस कैच के लिये प्रशंसा की जिसका वीडियो तब से वायरल हो गया।

यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी प्रशंसा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘अभूतपूर्व। बहुत बढ़िया। ’’ और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने ट्विटर पेज पर इसका जिक्र किया।

क्षेत्ररक्षण कोच के योगदान के बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘अभय सर पिछले कुछ समय से हमारे साथ हैं और उनका ज्ञान आपको बेहतर खिलाड़ी बनाता है और यही हमारे क्षेत्ररक्षण में दिखा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी हम काफी प्रयास किया करते थे लेकिन उन्होंने हमारे क्षेत्ररक्षण में थोड़ा सा बदलाव किया और खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत सत्र किये जिससे हमें मदद मिली। ’’

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘सबसे अहम चीज है कि उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को देखा कि कि कहां बेहतर क्षेत्ररक्षण हो सकता है इसलिये हमें हमारे प्रयासों के दिन प्रतिदिन नतीजे मिल रहे हैं जो काफी सकारात्मक चीज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

क्रिकेटक्या टी20 में हमेशा के लिए दरवाजे बंद?, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज क्या करेंगे?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!