हरभजन केकेआर टीम से जुड़े
By भाषा | Updated: March 27, 2021 20:44 IST2021-03-27T20:44:47+5:302021-03-27T20:44:47+5:30

हरभजन केकेआर टीम से जुड़े
मुंबई, 27 मार्च दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के नये खिलाड़ी हरभजन सिंह शनिवार को दोपहर टीम होटल में पहुंच गए जबकि कुछ अन्य खिलाड़ियों ने डी वाई पाटिल स्टेडियम पर अभ्यास शुरू कर दिया ।
हरभजन पहली बार केकेआर के लिये खेलेंगे ।वह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं ।
केकेआर ने उन्हें इस साल हुई नीलामी में दो करोड़ रूपये में खरीदा । केकेआर के कई अन्य खिलाड़ी होटल पहुंच गए हैं और पृथकवास पर हैं ।
स्पिनर वरूण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर और वैभव अरोरा ने सहायक कोच अभिषेक नायक और ओंकार साल्वी के मार्गदर्शन में अभ्यास किया ।
केकेआर को 11 अप्रैल को चेन्नई में पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।