एंडरसन और ब्रूक्सबी में होगा हॉल ऑफ फेम ओपन का खिताबी मुकाबला
By भाषा | Updated: July 18, 2021 11:29 IST2021-07-18T11:29:01+5:302021-07-18T11:29:01+5:30

एंडरसन और ब्रूक्सबी में होगा हॉल ऑफ फेम ओपन का खिताबी मुकाबला
न्यूपोर्ट, 18 जुलाई (एपी) अमेरिका के जेनसन ब्रूक्सबी ने जोर्डन थामसन को सीधे सेटों में हराकर हॉल ऑफ फेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जहां उनका सामना दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा।
अमेरिका के 20 वर्षीय खिलाड़ी ने थामसन को 6-3, 7-6 (3) से हराया जबकि एंडरसन ने पहले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र बुबलिक को तीन सेट तक चले मैच में 4-6, 7-6 (3), 7-5 से पराजित किया।
ब्रूक्सबी न्यूपोर्ट के घसियाले कोर्ट पर होने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी हैं। यह उत्तर अमेरिका का एकमात्र टूर्नामेंट है जिसे घसियाले कोर्ट पर खेला जाता है।
ब्रूक्सबी पहली बार एटीपी टूर फाइनल में खेलेंगे जबकि 35 वर्षीय एंडरसन अपने सातवें टूर खिताब के लिये कोर्ट पर उतरेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।