गोकुलम केरल ने पहली बार आई लीग खिताब जीता

By भाषा | Updated: March 27, 2021 21:35 IST2021-03-27T21:35:01+5:302021-03-27T21:35:01+5:30

Gokulam Kerala won the I League title for the first time | गोकुलम केरल ने पहली बार आई लीग खिताब जीता

गोकुलम केरल ने पहली बार आई लीग खिताब जीता

कोलकाता, 27 मार्च गोकुलम केरल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ट्राउ को 4 . 1 से हराकर पहली बार आई लीग फुटबॉल खिताब जीत लिया ।

ट्राउ के लिये 23वें मिनट में विद्यासागर सिंह ने गोल किया । वहीं गोकुलम के लिये शरीफ मोहम्मद ने 69वें, एमिल बेनी ने 74वें, डेनिस एंटवी ने 77वें और मोहम्मद राशिद ने अतिरिक्त समय में गोल दागे ।

चर्चिल ब्रदर्स ने पंजाब एफसी को 3 . 2 से हराया । उसके और गोकुलम दोनों के 29 अंक थे लेकिन एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड के आधार पर गोकुलम विजयी रहा ।

इस सत्र में दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मैचों में से चर्चिल ने पहला 3 . 2 से जीता जबकि गोकुलम ने दूसरा 3 . 0 से जीता था ।

गोकुलम ने अब अगले सत्र में एएफसी कप के ग्रुप चरण के लिये क्वालीफाई कर लिया है जो एशिया की दूसरे दर्जे की क्लब प्रतियोगिता है । वह आई लीग खिताब जीतने वाली केरल की पहली टीम भी हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gokulam Kerala won the I League title for the first time

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे