गोकुलम केरल और ट्राउ के बीच मुकाबला फाइनल जैसा

By भाषा | Updated: March 26, 2021 18:33 IST2021-03-26T18:33:40+5:302021-03-26T18:33:40+5:30

Gokulam Kerala and Trough match final | गोकुलम केरल और ट्राउ के बीच मुकाबला फाइनल जैसा

गोकुलम केरल और ट्राउ के बीच मुकाबला फाइनल जैसा

कोलकाता, 26 मार्च गोकुलम केरल शनिवार को यहां टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (ट्राउ) का सामना करेगा और यह मैच आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले खिताब में कवायद में लगी इन दोनों टीमों के लिये फाइनल जैसा होगा।

लीग में 14 दौर के बाद गोकुलम केरल, ट्राउ और चर्चिल ब्रदर्स खिताब की दौड़ में बने हुए हैं। इन तीनों टीमों के समान 26 अंक हैं और अगर आगे भी उनके अंक बराबर रहते हैं तो इनके बीच आपस में खेले गये मैचों के परिणाम से विजेता तय होगा।

गोकुलम केरल के लिये समीकरण स्पष्ट हैं। उसे पहला आईलीग खिताब जीतने के लिये ट्राउ को हराना होगा क्योंकि चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ उसका रिकार्ड अच्छा है।

गोकुलम यह मैच ड्रा होने पर भी चैंपियन बन सकता है लेकिन यह तभी संभव होगा जबकि चर्चिल अपने आखिरी दौर के मैच में पंजाब एफसी से हार जाए। गोकुलम हालांकि जीत के साथ ट्राफी हासिल करना चाहेगा।

ट्राउ की स्थिति भी ऐसी ही है। अगर वह गोकुलम को हरा देता है तो अपना पहला खिताब जीतने में सफल रहेगा। ऐसी स्थिति में चर्चिल के पंजाब एफसी के खिलाफ जीत दर्ज करने पर भी ट्राउ ही चैंपियन बनेगा। इम्फाल की टीम ने चर्चिल के खिलाफ अपने दोनों मैच ड्रा खेले हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह खिताब हासिल कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gokulam Kerala and Trough match final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे