गोवा की निगाहें आईएसएल सत्र में पहली जीत पर

By भाषा | Updated: November 29, 2020 14:11 IST2020-11-29T14:11:36+5:302020-11-29T14:11:36+5:30

Goa eyes on first win in ISL season | गोवा की निगाहें आईएसएल सत्र में पहली जीत पर

गोवा की निगाहें आईएसएल सत्र में पहली जीत पर

मडगांव, 29 नवंबर एफसी गोवा की टीम सोमवार को यहां शुरू होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में मजबूत नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ सत्र की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

गोवा ने बेंगलुरू एफसी के खिलाफ शुरूआती मैच में शानदार वापसी की और इस मैच को 2-2 से ड्रा कराया। लेकिन दूसरे मैच में उसे मुंबई सिटी एफसी से 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा।

लेकिन अब सोमवार को मुख्य कोच जुआन फेरांडो चाहेंगे कि उनकी टीम पूरे तीन अंक हासिल करे जो उनके लिये पूरे सत्र में मनोबल बढ़ाने का काम करेगी।

और ऐसा करने के लिये एफसी गोवा की टीम अपने स्पेनिश स्ट्राइकर इगोर एंगुलो पर निर्भर होगी जिन्होंने बेंगलुरू के खिलाफ मैच में दो गोल दागे थे। लेकिन 36 साल के खिलाड़ी को फिर से वही जादू दोहराने के लिये अन्य स्ट्राइकरों - आरेन डिसिल्वा, देवेंद्र मुर्गांकर, इशान पंडिता और मकान चोथे में से जो भी खेले - की मदद चाहिए होगी।

गोवा के रीडीम तलांग चयन के लिये उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि रेड कार्ड दिखाये जाने के बाद उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है।

वहीं दूसरी ओर नार्थईस्ट अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी जिसने मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 1-0 की जीत से अपना अभियान शुरू किया था। हालांकि उन्होंने केरल ब्लास्टर्स से 2-2 से ड्रा खेला।

उनके मुख्य कोच गेरार्ड नुस उम्मीद करेंगे कि टीम के विदेशी खिलाड़ी फिर से अपनी भूमिका अच्छी तरह निभायें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goa eyes on first win in ISL season

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे