लाइव न्यूज़ :

चार दिन के अंदर नतीजा हासिल करना हमारी बेहतर तैयारियों को दर्शाता है: कोहली

By भाषा | Updated: December 30, 2021 17:52 IST

Open in App

सेंचुरियन, 30 दिसंबर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में 113 रन से शिकस्त देने के बाद गुरुवार को यहां कहा कि खेल के चार दिनों के अंदर नतीजा हासिल करने से उनकी टीम की बेहतर तैयारियों के बारे में पता चलता है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन दूसरे सत्र के दूसरे ओवर में अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर आउट हो गयी। भारत ने अपनी पहली पारी में 327 और दूसरी पारी में 174 रन बनाये थे। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रन ही बना पाया था।

श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हम उस तरह की शुरुआत करने में सफल रहे जैसा चाहते थे। चार दिन में परिणाम मिलने से पता चलता है कि हमने कितना अच्छा खेल दिखाया। हमारे लिए दक्षिण अफ्रीका हमेशा मुश्किल जगह रहा है। हमने हालांकि बल्ले और गेंद से मैदान में शानदार प्रदर्शन किया।’’

मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेट चढ़ गया था। इसके बाद भी भारतीय टीम पांचवें दिन लगभग दो सत्र का खेल बाकी रहते जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत ने प्रभावी रूप से साढ़े तीन दिन से कम समय में ही यह जीत दर्ज की।

कोहली ने इस जीत का श्रेय पहली पारी में लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी को दी। मैन ऑफ द मैच राहुल ने पहली पारी में 123 रन बनाये थे जबकि मयंक ने 60 रन का योगदान दिया था। दोनों ने 117 रन की साझेदारी की थी।

कोहली ने कहा, ‘‘इसका बहुत ज्यादा श्रेय मयंक और राहुल की साझेदारी को जाता है, जिसकी वजह से हम पहले दिन की समाप्ति पर तीन विकेट पर 270 (272) रन बनाकर बेहतर स्थिति में थे।’’

उन्होंने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की भी सराहना की।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ हमें अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा था कि वे अपना काम करेंगे। बुमराह पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने कुछ अतिरिक्त रन बना लिये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ये गेंदबाज एक साथ कमाल की गेंदबाजी करते है। शमी विश्व स्तरीय गेंदबाज है। वह अभी दुनिया के शीर्ष तीन सीम गेंदबाजों में से एक है। मुझे खुशी है कि उन्होंने 200 विकेट पूरे किये। ’’

मैन ऑफ द मैच राहुल ने कहा कि उन्होंने अपनी तकनीक में काफी सुधार किया है।

राहुल ने कहा, ‘‘ यह सिर्फ धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाने से जुड़ा था। मैं वास्तव में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहता था। शुरू में अच्छी साझेदारी अहम थी। यह मेरी मानसिकता को दर्शाता है। मैंने अपनी तकनीक पर थोड़ा काम किया है। जब मैं टीम से बाहर था तब मैंने अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है। अब इसका फल मिल रहा है।’’

दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर ने खराब बल्लेबाजी को हार का कारण बताते हुए कहा कि उनकी टीम में इस विभाग में काफी सुधार करनी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाज मैच के पहले दिन थोड़ा और बेहतर कर सकते थे। मैच के तीसरे दिन हमारी गेंदबाजी शानदार रही। भारत के उस स्कोर पर रोक कर हमने अच्छा किया। बल्लेबाजी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। हमें इस पर काम करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीशिल्पा शेट्टी ने ₹60 करोड़ के 'धोखाधड़ी मामले' पर तोड़ी चुप्पी, कहा- महिला की गरिमा को 'कुचला गया'

क्राइम अलर्टOdisha Murder: संपत्ति विवाद के चलते 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या, पोते ने किया दादी का कत्ल

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट 575 रन बनाकर पारी घोषित किया, वेस्टइंडीज ने किया पलटवार, 110 पर 0 विकेट, 465 रन पीछे

बॉलीवुड चुस्कीरिव्यू: दिमाग में देर तक गूंजती है ‘रात अकेली है द बंसल मर्डर्स’

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!