ब्रिटेन को हराकर जर्मनी 14 साल में पहली बार डेविस कप सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: December 1, 2021 11:36 IST2021-12-01T11:36:16+5:302021-12-01T11:36:16+5:30

Germany beat Britain in Davis Cup semi-finals for the first time in 14 years | ब्रिटेन को हराकर जर्मनी 14 साल में पहली बार डेविस कप सेमीफाइनल में

ब्रिटेन को हराकर जर्मनी 14 साल में पहली बार डेविस कप सेमीफाइनल में

इंसब्रक, एक दिसंबर (एपी) जर्मनी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ब्रिटेन को डेविस कप क्वार्टर फाइनल में हराकर चौदह वर्ष बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई ।

जर्मनी के केविन क्रावीज और टिम पुट्ज ने निर्णायक युगल मुकाबले में ब्रिटेन के जो सालिस्बरी और नील स्कुपस्की को 7 . 6, 7 . 6 से हराया ।

इससे पहले डेनियल इवांस ने पीटर जी को 6 . 2, 6 . 1 से हराकर ब्रिटेन को बढत दिला दी थी । इसके बाद हालांकि जान लेनार्ड स्ट्रफ ने कैमरन नॉरी को 7 . 6, 3 . 6, 6 . 2 से हराकर जर्मनी को बराबरी दिलाई ।

जर्मनी ने तीन बार डेविस कप जीता है लेकिन आखिरी बार 1993 में खिताब अपने नाम किया था । पिछले 14 साल में पहला सेमीफाइनल खेल रही जर्मनी टीम की टक्कर स्वीडन या रूस से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया का सामना सर्बिया या कजाखस्तान से होगा ।

आस्ट्रिया में लॉकडाउन के कारण डेविस कप टेनिस दर्शकों के बिना खेला जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany beat Britain in Davis Cup semi-finals for the first time in 14 years

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे