लाइव न्यूज़ :

फॉर्मूला -1 सर्किट की सीईओ की हत्या, पति ने फिर खुद को भी मारी गोली, जानें क्या है पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: August 19, 2021 15:35 IST

बेल्जियम की रिपोर्ट के अनुसार नथाली मेलेट और एक अन्य महिला के बीच संबंध थे। इससे नाराज उनके पति ने ये कदम उठाया। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Open in App

मोटरस्पोर्ट की दुनिया ने पूर्व कार रेस ड्राइवर और बेल्जियम के स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स ट्रैक की मुख्य कार्यकारी नथाली मेलेट के निधन पर शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

एफ-1 की ओर से मेलेट के निधन पर शोक जताया गया है। एफ-1 की ओर से ट्वीट किया गया, 'हम अपनी साथी नथाली मेलेट के निधन की खबर से दुखी हैं। पूरा फॉर्मूला-1 अपनी श्रद्धांजलि उन्हें दे रहा है। मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया ने एक शानदार शख्स को खो दिया है। हम उन्हें हमेशा मिस करेंगे।'

बेल्जियम की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेलेट और एक अन्य महिला को उनके पति फ्रांज डुबॉइस ने रविवार को गौवे क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही पति ने खुद को भी गोली मार ली थी। मेलेट की उम्र 61 साल थी। वे बेल्जियम में फॉर्मूला वन सर्किट की डायरेक्टर थीं।

पुलिस ने बाद में बयान में बताया कि दो महिलाओं और एक पुरुष का शव मिला था। इनके शरीर पर गोली लगने के निशान भी मिले थे। 

पुलिस के बयान मुताबिक, 'पुरुष ने जानबूझकर दो महिलाओं के खिलाफ हथियार का इस्तेमाल किया। इसमें से एक उसकी पत्नी थी। दोनों को मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।'

एफ-1 की पूर्व महिला रेसर को पति ने क्यों मारी गोली?

फॉक्स स्पोर्ट्स के अनुसार इस हत्या के पीछे पति की नाराजगी की बात सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार पति ने दोनों महिलाओं को हमबिस्तर होते देख लिया था। इसके बाद उसने गुस्से में ये कदम उठाया। हालांकि हत्या की स्पष्ट वजह का खुलासा अभी नहीं हो सका है।

बता दें कि मेलेट ने 33 साल की उम्र में मोटररेसिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 2006 में अपना पहला फन कप (Fun Cup) जीता। इसी साल वे रोडस्टर कप में उपविजेता भी रहीं।

मेलेट 2016 में स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स का प्रमुख बन गई थीं। सर्किट ने 1925 में अपना पहला ग्रैंड प्रिक्स आयोजित किया था। इसके बाद 1985 के बाद से हर साल इसकी मेजबानी करता रहा है। है। मेलेट ने आने के बाद सर्किट को अपग्रेड करने में अहम भूमिका निभाई थी।

टॅग्स :हत्या
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

क्राइम अलर्ट25 वर्षीय प्रेमिका सोनू की गोली मारकर हत्या, इस बात से नाराज था प्रेमी कृष्णा

क्राइम अलर्टतुम सिर्फ मेरी हो?, माता-पिता ने शादी कहीं और की तय, प्रेमी शोहेल मिया ने प्रेमिका जन्नत अख्तर की गोली मारी और खुद को उड़ाया

अन्य खेल अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका