राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता मंदीप जांगड़ा पेशेवर मुक्केबाज बने

By भाषा | Updated: March 6, 2021 15:07 IST2021-03-06T15:07:15+5:302021-03-06T15:07:15+5:30

Former Commonwealth Games silver medalist Mandeep Jangra becomes professional boxer | राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता मंदीप जांगड़ा पेशेवर मुक्केबाज बने

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता मंदीप जांगड़ा पेशेवर मुक्केबाज बने

नयी दिल्ली, छह मार्च ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों (2014) के रजत पदक और अर्जुन पुरस्कार विजेता मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने पेशेवर बनने का फैसला किया है और वह 19 मार्च में फ्लोरिडा में अपने पेशेवर करियर का आगाज करेंगे।

यह 27 साल का मुक्केबाज सुपर वाल्टरवेट (69 किग्रा भार वर्ग) में चुनौती पेश करेगा जहां उनके विरोधी खिलाड़ी का अभी फैसला नहीं हुआ है।

एशियाई चैम्पियनशिप (2013) के इस रजत पदक विजेता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ मैं पिछले एक साल से पेशेवर बनने की कोशिश कर रहा था और आखिरकार ऐसा हो पाया। मैं 19 मार्च को होने वाले बाउट से पहले अभ्यास के लिए कल अमेरिका के लिए रवाना हो रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरे लिए एकमात्र मुकाबला है जिसे ‘एमटीके ग्लोबल’ के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। मैं देखूंगा कि चीजें कैसे चलती हैं। उम्मीद है, मुझे सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए एक प्रमोटर मिलेगा।’’

दक्षिण एशियाई खेलों का यह स्वर्ण पदक विजेता आखिरी बार ‘इंडियन बॉक्सिंग लीग’ के 2019 सत्र में रिंग में दिखा था । वह हालांकि इसके बाद राष्ट्रीय शिविर में जगह नहीं बना पाये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिये यह (राष्ट्रीय शिविर में जगह नहीं बना पाना) निराशाजनक है लेकिन मैं एमेच्योर मुक्केबाजी नहीं छोडूंगा जिन दो श्रेणियों में मैं ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए प्रयास कर सकता था वह 69 किग्रा और 75 किग्रा हैं, इन दोनों पहले ही कोटा तय (विकास कृष्ण और आशीष कुमार) हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Commonwealth Games silver medalist Mandeep Jangra becomes professional boxer

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे