बैडमिेंटन खिलाड़ियों की ओलंपिक तैयारी के लिये खेलमंत्री से मिले बाइ सचिव
By भाषा | Updated: June 14, 2021 21:23 IST2021-06-14T21:23:23+5:302021-06-14T21:23:23+5:30

बैडमिेंटन खिलाड़ियों की ओलंपिक तैयारी के लिये खेलमंत्री से मिले बाइ सचिव
नयी दिल्ली, 14 जून भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) के महासचिव अजय सिंघानिया ने सोमवार को खेलमंत्री किरेन रीजीजू से बात करके तोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी से अवगत कराया ।
बाइ ने ट्वीट किया ,‘‘ बाइ अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा की सलाह पर महासचिव अजय सिंघानिया ने आज खेलमंत्री किरेन रीजीजू से मुलाकात करके उन्हें तोक्यो ओलंपिक खेलने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों की तैयारियों से अवगत कराया । खेलमंत्री ने उन्हें देश का नाम रोशन करने के लिये शुभकामनायें दी ।’’
विश्व चैम्पियन और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधु , विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बी साइ प्रणीत और दुनिया की दसवें नंबर की पुरूष युगल टीम चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।