फुटबॉल दिल्ली की महिला लीग 22 मार्च से

By भाषा | Updated: March 21, 2021 13:10 IST2021-03-21T13:10:57+5:302021-03-21T13:10:57+5:30

Football Delhi Women's League from 22 March | फुटबॉल दिल्ली की महिला लीग 22 मार्च से

फुटबॉल दिल्ली की महिला लीग 22 मार्च से

नयी दिल्ली, 21 मार्च फुटबॉल दिल्ली की महिला लीग सोमवार से यहां शुरू होगी जिसका पहला मैच अंबेडकर स्टेडियम में ईव्स स्पोर्ट्स क्लब और फ्रंटियर एफसी दिल्ली के बीच खेला जाएगा।

पहले दिन तीन मैच खेले जाएंगे जिसमें दो मैच अंबेडकर स्टेडियम और एक मैच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह प्रतियोगिता लीग कम नाकआउट प्रारूप में खेली जाएगी। फाइनल मैच 10 अप्रैल को अंबेडकर स्टेडियम में होगा।

फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शॉजी प्रभाकरन ने कहा, ‘‘इस महिला लीग में रिकार्ड टीमें भाग ले रही है और जहां तक संख्या का सवाल है तो यह राज्य स्तर पर सबसे बड़ी महिला लीग है जो राजधानी में महिला फुटबॉल के विकास के लिये बहुत अच्छी स्थिति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Football Delhi Women's League from 22 March

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे