वैश्विक पदक जीतने वाले इक्वाडोर के पहले खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: October 24, 2021 16:31 IST2021-10-24T16:31:38+5:302021-10-24T16:31:38+5:30

First Ecuadorian player shot dead to win global medal | वैश्विक पदक जीतने वाले इक्वाडोर के पहले खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या

वैश्विक पदक जीतने वाले इक्वाडोर के पहले खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या

क्विटो, 24 अक्टूबर (एपी) इक्वाडोर के धावक एलेक्स क्विनोनेज की बंदरगाह शहर गुआयाक्विल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

क्विनोनेज 32 बरस के थे। वह 2012 में राष्ट्रीय हीरो बने थे जब उन्होंने लंदन ओलंपिक खेलों की 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी। वह फाइनल में सातवें स्थान पर रहे थे जिसे महान धावक उसेन बोल्ट ने जीता था।

वह इसके बाद 2019 में ट्रैक स्पर्धा में वैश्विक पदक जीतने वाले इक्वाडोर के पहले एथलीट बने जब उन्होंने दोहा में विश्व चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता।

क्विनोनेज ने तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भी क्वालीफाई किया था लेकिन रहने के स्थान संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया और वह इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए।

गुआयाक्विल के समाचार पत्र अल यूनिवर्सो के अनुसार शुक्रवार रात लगभग नौ बजकर 20 मिनट क्विनोनेज की गोल मारकर हत्या कर दी गई। एक अन्य व्यक्ति की भी हत्या की गई।

इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने शनिवार को बयान जारी करके कहा कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा।

इक्वाडोर ओलंपिक संघ ने भी शनिवार को बयान जारी करके क्विनोनेज की मौत की पुष्टि की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First Ecuadorian player shot dead to win global medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे