लुसाने, तीन दिसंबर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने गुरूवार को बौद्धिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये बर्लिन में 2023 विशेष ओलंपिक विश्व खेलों में हॉकी को ‘प्रदर्शन खेल’ के तौर पर शामिल करने के फैसले का स्वागत किया।
इस स्पर्धा को या तो पैरा हॉकी आईडी या हॉकी आईडी पुकारा जायेगा।
एफआईएच अध्यक्ष नरिंदबर बत्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को वर्चुअल आयोजित हुई साल की अंतिम बैठक में कार्यकारी बोर्ड ने हॉकी को 2023 विशेष ओलंपिक विश्व खेलों में बौद्धिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये शामिल करने पर संतोष व्यक्त किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।