हंगरी और अल्बानिया के प्रशंसकों के व्यवहार का विश्लेषण कर रहा है फीफा

By भाषा | Updated: October 13, 2021 15:55 IST2021-10-13T15:55:03+5:302021-10-13T15:55:03+5:30

FIFA is analyzing the behavior of the fans of Hungary and Albania | हंगरी और अल्बानिया के प्रशंसकों के व्यवहार का विश्लेषण कर रहा है फीफा

हंगरी और अल्बानिया के प्रशंसकों के व्यवहार का विश्लेषण कर रहा है फीफा

ज्यूरिख, 13 अक्टूबर (एपी) विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने विश्व कप क्वालीफाईंग के दो अलग अलग मैचों में हंगरी और अल्बानिया के दर्शकों के व्यवहार की निंदा की और कहा कि वह उचित कार्रवाई करने के लिये इन घटनाओं का विश्लेषण कर रहा है।

लंदन में वेम्बले स्टेडियम में हंगरी के समर्थक मैच शुरू हाने पर पुलिस से भिड़ गये थे। पुलिस उस दर्शक को स्टेडियम से बाहर करने का प्रयास कर रही थी जिसने एक कर्मचारी के लिये नस्ली टिप्पणी की थी। हंगरी ने इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच 1-1 से ड्रा खेला।

पोलैंड और अल्बानिया के बीच तिराना में खेला गया मैच दर्शकों के हुड़दंग के कारण 20 मिनट तक रुका रहा। कारोल स्विडेरस्की ने 77वें मिनट में पोलैंड की तरफ से गोल किया जिसके बाद उन पर अल्बानिया के दर्शकों ने बोतल फेंकी। पोलैंड के खिलाड़ी मैदान छोड़कर चले गये लेकिन उन्होंने वापसी की और 1-0 से मैच जीता।

फीफा ने बयान में कहा, ‘‘फीफा उपयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कल रात खेले गये फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैचों की रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहा है।"

इसमें कहा गया है, ‘‘फीफा इंग्लैंड बनाम हंगरी तथा अल्बानिया बनाम पोलैंड मैचों में घटी घटनाओं की कड़ी निंदा करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIFA is analyzing the behavior of the fans of Hungary and Albania

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे