आईएसएल रैफरियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के दोषी फोलेर चार मैचों के लिये निलंबित

By भाषा | Updated: February 3, 2021 21:13 IST2021-02-03T21:13:23+5:302021-02-03T21:13:23+5:30

Feller suspended for four matches for derogatory remarks against ISL referees | आईएसएल रैफरियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के दोषी फोलेर चार मैचों के लिये निलंबित

आईएसएल रैफरियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के दोषी फोलेर चार मैचों के लिये निलंबित

कोलकाता, तीन फरवरी ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के कोच रॉबी फोलेर को इंडियन सुपर लीग में भारतीय रैफरियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने पर चार मैचों के लिये निलंबित कर दिया जबकि इस ब्रिटिश कोच ने कहा कि उन्होंने नस्लीय टिप्पणी नहीं की ।

सीनियर वकील उषानाथ बनर्जी की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की अनुशासन मिति ने फोलेर को यह सजा सुनाई ।फोलेर ने कहा था कि उन्हें पता नहीं कि रैफरी अंग्रेजो के खिलाफ हैं या ईस्ट बंगाल के खिलाफ ।

अनुशासन समिति ने कहा ,‘‘ फोलेर की इस टिप्प्णी से भारत में रैफरियों की गरिमा, साख और छवि को ठेस पहुंची है ।’’

समिति ने उनसे यह बताने को कहा कि उनके बयान का क्या मतलब था ।

समिति के अनुसार फोलेर ने जवाब नहीं दिया और कहा कि उन्होंने कोई नस्लीय या दुर्भावना से ग्रसित टिप्पणी नहीं की है ।

लिवरपूल के इस महान खिलाड़ी ने एफसी गोवा के खिलाफ 29 जनवरी को ईस्ट बंगाल के 1 . 1 से ड्रॅा रहे मैच के बाद यह टिप्पणी की थी ।

ईस्ट बंगाल ने दिन में फोलेर का बचाव करते हुए इससे इनकार किया था कि उन पर कथित नस्लीय टिप्पणियों का आरोप लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Feller suspended for four matches for derogatory remarks against ISL referees

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे