पणजी, 18 मार्च इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा के मुख्य कोच जुआन फर्नांडो को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है और वह अभी पृथकवास पर हैं। क्लब ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एफसी गोवा ने बयान में कहा, ‘‘फर्नांडो अभी स्वस्थ हैं और उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। क्लब उनकी स्थिति पर निगरानी बनाये रखेगा और उनकी हर संभव मदद करेगा। ’’
इसमें कहा गया है कि खिलाड़ी और स्टॉफ के अन्य सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव आया है।
क्लब ने कहा, ‘‘एफसी गोवा कोविड-19 से जुड़े नियमों का पालन करता रहेगा। पूरी टीम का परीक्षण किया गया। सभी खिलाड़ियों और स्टॉफ के बाकी सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव आया है। ’’
क्लब ने पिछले दिनों फर्नांडो के संपर्क में आने वालों से परीक्षण करवाने और जरूरी ऐहतियाती कदम उठाने का अनुरोध भी किया है।
एफसी गोवा 13 मार्च को समाप्त हुए आईएसएल में चौथे स्थान पर रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।