प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पंड्या और सूर्यकुमार भारतीय वनडे टीम में

By भाषा | Updated: March 19, 2021 12:43 IST2021-03-19T12:43:39+5:302021-03-19T12:43:39+5:30

Famous Krishna, Krunal Pandya and Suryakumar in the Indian ODI team | प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पंड्या और सूर्यकुमार भारतीय वनडे टीम में

प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पंड्या और सूर्यकुमार भारतीय वनडे टीम में

नयी दिल्ली, 19 मार्च कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, आलराउंडर क्रुणाल पंड्या और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये शुक्रवार को 18 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया।

कृष्णा और क्रुणाल को हाल में विजय हजारे ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने जबकि सूर्यकुमार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी करने का पुरस्कार मिला है।

कृष्णा पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खटखटा रहे थे और कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी प्रशंसा की थी। उन्होंने 50 ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट में 14 विकेट लिये थे।

अब तक 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके क्रुणाल को बड़ौदा की तरफ से पांच मैचों में दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाने के कारण पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है।

एकदिवसीय श्रृंखला 23 मार्च से शुरू होगी। तीनों मैच पुणे में खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के अलावा वाशिंगटन सुंदर की भी टीम में वापसी हुई है। सुंदर ने अपना एकमात्र वनडे दिसंबर 2017 में खेला था।

मौजूदा टी20 श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन कर रहे भुवनेश्वर ने अगस्त 2019 के बाद कोई वनडे नहीं खेला है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में वह तेज गेंदबाजी विभाग की कमान संभालेंगे। हाल में परिणय सूत्र में बंधने वाले बुमराह को विश्राम दिया गया है जबकि शमी चोटिल हैं।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने फिटनेस हासिल कर ली है और आस्ट्रेलिया में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले इस गेंदबाज को भी टीम में रखा गया है।

इशान किशन को टी20 में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद नहीं चुना गया है क्योंकि टीम में पहले ही दो विकेटकीपर केएल राहुल और पंत हैं।

राहुल टी20 में बल्लेबाजी का आगाज कर रहे हैं लेकिन वनडे में मध्यक्रम में खेलेंगे क्योंकि इस प्रारूप में रोहित शर्मा और शिखर धवन सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम की पहली पसंद हैं।

पंत विकेटकीपिंग के अलावा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे और ऐसे में किशन को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पाएगी।

आस्ट्रेलिया में पिछली श्रृंखला में भाग लेने वाले जिन खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है उनमें मयंक अग्रवाल, नवदीप सैनी और मनीष पांडे शामिल हैं।

टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को भी टीम में रखा गया है। रविंद्र जडेजा ने अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन उन्होंने अभी पूरी फिटनेस हासिल नहीं की है और इसलिए उन्हें नहीं चुना गया है।

भारत की एकदिवसीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Famous Krishna, Krunal Pandya and Suryakumar in the Indian ODI team

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे