हैदराबाद एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:57 IST2021-01-07T20:57:20+5:302021-01-07T20:57:20+5:30

हैदराबाद एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
चेन्नई, सात दिसंबर हैदराबाद एफसी की टीम शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में जब नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी से भिड़ेगी तो उसकी नजरें पहले चरण के अंत में शीर्ष चार में जगह बनाने पर टिकी होंगी।
हैदराबाद की टीम अभी नौ मैचों में 12 अंक के साथ छठे स्थान पर चल रही है जबकि नॉर्थईस्ट यूनाईटेड उससे एक स्थान पीछे सातवें स्थान पर है।
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के पास बेंजामिन लेम्बोट, डाइलन फॉक्स, खासा कमारा और क्वेसी अपिया जैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
टीम के पास इसके अलावा निंथोई, लालेंगमाविया, गुरजिंदर कुमार और आशुतोष मेहता जैसे भारतीय स्टार खिलाड़ी भी हैं जो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं।
दूसरी तरफ चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ पिछले मैच में हैदराबाद के लिए जोएल चियानीज, हालीचरण नारजरी और जाओ विक्टर ने गोल किए थे और टीम को एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
टीम को हालांकि फ्रेन सांदजा की कमी खलेगी जो पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।