हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पुत्रवधू श्वेता ने दिल्ली में आयोजित विश्व घुड़सवारी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। श्वेता पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी और राजस्थान के कद्दावर नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं।
श्वेता विश्व प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला घुड़सवार बन गई हैं। भारतीय अश्वारोही संघ की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक देशों के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। भारत का प्रतिनिधित्व श्वेता हुड्डा ने लिया।
श्वेता ने सर्वाधिक 62.426 अंक हासिल किए। श्वेता को बचपन से ही घुड़सवारी का शौक है। शालेय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भी वे हिस्सा लेती रही हैं। उनके पास अपना एक घोड़ा है, जिसकी देखभाल वे खुद करती हैं। श्वेता ने अपनी स्वर्णिम उपलब्धि का श्रेय वे ससुराल पक्ष के साथ ही और मायके को भी दिया है।