'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे', सिंगर कन्हैया मित्तल थामेंगे कांग्रेस का हाथ! बताई अपनी मन की बात
By आकाश चौरसिया | Published: September 8, 2024 03:04 PM2024-09-08T15:04:28+5:302024-09-08T15:37:12+5:30
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा को एक बार फिर झटका लगा है। इस बार किसी नेता ने नहीं बल्कि फेमस सिंगर कन्हैया मित्तल ने वीडियो जारी कर कहा कि उनका मन कांग्रेस की ओर ले जा रहा है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजनीति में धमाल मचा चुके गाने वाले सिंगर कन्हैया मित्तल जल्द कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं। इस बात का उन्होंने संकेत अपने हाल में जारी किए वीडियो के जरिए दिया। इसमें वो कहते दिख रहे हैं कि एक मां दो बेटे चाहे भाजपा में रहे, या कांग्रेस में मां तो एक ही है। इसलिए फर्क नहीं पड़ता कि हम कहीं भी रहें, ऐसा बोलते हुए उन्होंने अपने गुरू सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित किया।
भजन गायक कन्हैया मित्तल ने वीडियो जारी करते हुए कहा, 'सनातन की बात करने वाला एक ही दल न हो। हर दल से सनातन की बात हो, इसलिए मन में इच्छा हुई कि कांग्रेस जॉइन करूं, भाजपा से मेरा कोई मतभेद और मनभेद नहीं है, मैं कभी बीजेपी में था भी नहीं, कन्हैया मित्तल का सीएम योगी को लेकर बयान, मैं किसी भी पार्टी में रहूं योगी सदैव मेरे गुरु रहेंगे।'
इस बीच का भाजपा का पूरा चुनाव केवल एक गाने के इर्दगिर्द था। पूरी अयोध्या नगरी में ये गीत आरती की तरह सुनाया गया, पूरे देश में ख़ूब बजाया गया DJ लगाकर।
— Ashwini Yadav (@iamAshwiniyadav) September 8, 2024
“ जो राम को लाए हैं , हम उनको लायेंगे ”
इसको गाने वाले भजन गायक कन्हैया मित्तल हैं। हर दिन अवॉर्ड और सम्मान पाते थे इसे ही मंच… pic.twitter.com/rqWOerSRJA
दिल्ली-भजन गायक कन्हैया मित्तल जल्द कांग्रेस में होंगे शामिल...
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 8, 2024
भजन गायक कन्हैया मित्तल ने वीडियो जारी करते हुए कहा, सनातन की बात करने वाला एक ही दल न हो....
हर दल से सनातन की बात हो, इसलिए मन में इच्छा हुई कि कांग्रेस जॉइन करूं, भाजपा से मेरा कोई मतभेद और मनभेद नहीं है...… pic.twitter.com/hNJHnogDi9