विनेश फोगाट के पास 4 लग्जरी कार, शेयरों में भी 19 लाख, कर्ज भी.., करोड़ों का घर
By आकाश चौरसिया | Updated: September 12, 2024 13:07 IST2024-09-12T12:38:24+5:302024-09-12T13:07:00+5:30
Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बिगुल बज चुका है, ऐसे में सभी प्रत्याशी अब अपना नॉमिनेशन फाइल कर रहे हैं। दूसरी तरफ महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भी हलफनामा फाइल किया और सभी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ रुपए का घर भी है।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Vinesh Phogat: भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक 2024 में एक भी पदक जीतने में असफल रहीं विनेश फोगाट ने पिछले दिनों हरियाणा की जुलाना विधानसभा से अपना नॉमिनेशन फाइल किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी और ये बताया कि उनके पास कितनी लग्जरी कारें और इतना सोना, चांदी है। हालांकि, इसके बावजूद विनेश पर लाखों रुपये का कर्ज भी है। कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth games), एशियन गेम्स (Asian games) और वर्ल्ड चैंपियनशिप (World championship) में कई पदक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) जीत चुकी है।
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के इतनी संपत्ति...
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के पास 1.10 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और अचल संपत्ति 2 करोड़ रुपये की है। उनके पति सोमबीर राठी के पास 57 लाख रुपये की चल संपत्ति है। विनेश फोगाट के पास 6 सितंबर 2024 तक 1.95 लाख रुपये नकद थे और उनके अलग-अलग बैंक खातों में करीब 40 लाख रुपये जमा थे। यही नहीं, उनके नाम 1.5 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी भी है।
🚨 Vinesh Phogat once again attacked BJP, says, "I was offered no help by the Govt. because they sought revenge."
— Political Quest (@PoliticalQuestX) September 11, 2024
Meanwhile, Journalist Nikhil Naz exposes Vinesh, saying that the Govt. and the authorities did everything they could do in the case.#VineshPhogat#PTUshapic.twitter.com/f8aIQQWhGe
विनेश फोगाट के पास लग्जरी गाड़िया..
विनेश फोगाट के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इनमें उनके पास 35 लाख रुपये की वॉल्वो, 12 लाख रुपये की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), 17 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) और 40 हजार रुपये की टीवीएस जुपिटर (TVS) शामिल हैं।
चांदी और सोना..
महिला पहलवाना विनेश फोगाट के पास 35 ग्राम का सोना है, जिसकी वैल्यू 2.25 लाख रुपए है और 50 ग्राम की चांदी भी मौजूद है। कुल मिलाकर उनकी चल संपत्ति 1.10 करोड़ रुपए की है। विनेश और उनके पति हरियाणा के सोनीपत जिले में आलीशान घर में रहते हैं, जिस उन्होंने साल 2019 में खरीदा था, यह घर करीब 2 करोड़ की लागत से बना है और 6750 स्क्वायर फुट में बना हुआ है। विनेश फोगाट पर 13 लाख रुपये का लोन है, जो उन्होंने अपनी टोयोटा इनोवा के लिए लिया है।