Euro 2024 qualifiers: युद्ध लड़ रहे इजरायल और यूक्रेन आपस में टकराएंगे, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 24, 2023 11:00 AM2023-11-24T11:00:37+5:302023-11-24T11:01:27+5:30

Euro 2024 qualifiers: गुरुवार के प्ले ऑफ ड्रॉ के अनुसार दोनों राष्ट्रीय टीम को एक ही क्वालीफाइंग पथ पर रखा गया है और मार्च में संभावित निर्णायक मुकाबला होगा।

Euro 2024 qualifiers Israel and Ukraine currently at war could face each other place in next year's European football championship | Euro 2024 qualifiers: युद्ध लड़ रहे इजरायल और यूक्रेन आपस में टकराएंगे, जानें

file photo

Highlightsप्ले ऑफ सेमीफाइनल में इजराइल को आइसलैंड से भिड़ना है।यूक्रेन का सामना बोस्निया-हर्जेगोविना से होगा। 12 टीमें 21 मार्च को छह सेमीफाइनल मैच खेलेंगी जबकि तीन फाइनल 26 मार्च को होने हैं।

Euro 2024 qualifiers: वर्तमान में युद्ध लड़ रहे दो देश इजरायल और यूक्रेन अगले साल की यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं। गुरुवार के प्ले ऑफ ड्रॉ के अनुसार दोनों राष्ट्रीय टीम को एक ही क्वालीफाइंग पथ पर रखा गया है और मार्च में संभावित निर्णायक मुकाबला होगा।

प्ले ऑफ सेमीफाइनल में इजराइल को आइसलैंड से भिड़ना है जबकि यूक्रेन का सामना बोस्निया-हर्जेगोविना से होगा। प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली 12 टीमें 21 मार्च को छह सेमीफाइनल मैच खेलेंगी जबकि तीन फाइनल 26 मार्च को होने हैं। युद्ध के कारण न तो इजराइल और न ही यूक्रेन वर्तमान में घरेलू मुकाबलों की मेजबानी कर सकते हैं।

यदि वे दोनों प्लेऑफ फाइनल में पहुंचते हैं तो किसी तटस्थ देश में खेल सकते हैं। अन्य प्ले ऑफ ब्रैकेट में वेल्स को फिनलैंड की मेजबानी करनी है और इस मैच का विजेता पोलैंड या एस्टोनिया की मेजबानी करेगा। जॉर्जिया या लग्जबर्ग को यूरो 2004 चैंपियन यूनान या कजाखस्तान की मेजबानी करनी होगी। 

Web Title: Euro 2024 qualifiers Israel and Ukraine currently at war could face each other place in next year's European football championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे