ईस्ट बंगाल की हार की हैट्रिक, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने 2-0 से हराया

By भाषा | Updated: December 5, 2020 22:46 IST2020-12-05T22:46:23+5:302020-12-05T22:46:23+5:30

East Bengal lost a hat-trick, Northeast United beat 2–0 | ईस्ट बंगाल की हार की हैट्रिक, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने 2-0 से हराया

ईस्ट बंगाल की हार की हैट्रिक, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने 2-0 से हराया

वास्को, पांच दिसंबर सुरचंद्रा सिंह के आत्मघाती गोल के बाद मैच के आखिरी पलों में रोचरजेला के गोल की मदद से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में एससी ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराकर इस फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र में दूसरी जीत दर्ज की।

नॉर्थईस्ट के चार मैचों में दो जीत के साथ आठ अंक हो गये है और टीम तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। ईस्ट बंगाल की यह लगातार तीसरी हार है और वह 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है।

इस मैच के लिए पांच बदलाव के साथ उतरी नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के आशुतोष मेहता को दूसरे मिनट में ही येलो कार्ड का सामना करना पड़ा।

मैच के 33वें मिनट में ईस्ट बंगाल के सुरचंद्रा सिंह से एक बड़ी गलती हो गई और उनकी इस गलती का खामियाजा रॉबी फॉलर की टीम को गोल खाकर चुकाना पड़ा। नॉर्थईस्ट के इद्रिसा सिल्ला गेंद को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे थे, तभी गेंद सुरचंद्रा से लगकर गोलपोस्ट में चली गई और उनके इस आत्मघाती गोल ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 से आगे कर दिया।

इस गोल ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को आईएसएल में 100 गोलों के क्लब में ला खड़ा कर दिया।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक खेल देखने को मिला लेकिन 90 मिनट तक किसी को गोल करने में सफलता नहीं मिली।

इंजुरी टाइम के पहले ही मिनट (90 + 1 मिनट) में रोचरजेला ने सुहैर के पास पर बायें र्कानर से बेहतरीन गोल करते हुए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-0 की शानदार जीत दिला दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: East Bengal lost a hat-trick, Northeast United beat 2–0

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे