लाइव न्यूज़ :

दुती चंद ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद, यूरोपीय प्रतियोगिताओं के लिए अब तक नहीं मिला वीजा वीजा

By भाषा | Updated: August 8, 2019 22:30 IST

भारत की सबसे तेज महिला धाविका दुती चंद ने गुरुवार को विदेशी मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया कि वह उन्हें वीजा दिलाने में मदद करें।

Open in App
ठळक मुद्देदुती चंद ने विदेशी मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया कि वह उन्हें वीजा दिलाने में मदद करें।दुती चंद को यूरोप में कुछ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना है।

नई दिल्ली, आठ अगस्त। भारत की सबसे तेज महिला धाविका दुती चंद ने गुरुवार को विदेशी मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया कि वह उन्हें वीजा दिलाने में मदद करें, जिससे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्वालिफाई करने के अभियान के तहत वह यूरोप में कुछ प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकें।

हाल में विश्व विश्वविद्यालय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी बनी दुती को आईएएएफ से स्वीकृत 100 मीटर की दो फर्राटा दौड़ में 13 अगस्त को आयरलैंड और 19 अगस्त को जर्मनी में हिस्सा लेना है, लेकिन उन्हें अब तक वीजा नहीं मिला है।

तेइस साल की इस धाविका ने ट्वीट किया, ‘‘आयरलैंड और जर्मनी में क्रमश: 13 और 19 अगस्त को होने वाले आईएएएफ के टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना चाहती हूं। कुछ कारणों से मेरी वीजा औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकी। डा. एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय से आग्रह करती हूं कि जितना जल्दी संभव हो हस्तक्षेप करें और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने में मेरी मदद करें।’’

सूत्रों ने हालांकि कहा कि दुती ने पिछले हफ्ते वीजा के लिए आवेदन किया है और उन्होंने शुक्रवार को भारत से रवाना होने की योजना बनाई है। सूत्र ने कहा, ‘‘इस साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक में क्वालिफाई करने के लिए वह यूरोप में दौड़ना चाहती है, लेकिन धनराशि समस्या है। कोई भी पैसा देने के लिए आगे नहीं आ रहा। अंतत: भुवनेश्वर का कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलाजी यूरोप में उसके दो हफ्ते की यात्रा में वित्तीय सहयोग के लिए तैयार हुआ।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘इसलिए उसने पिछले हफ्ते के मध्य में वीजा के लिए आवेदन किया और अब वीजा का इंतजार कर रही है। अब भी समय है लेकिन काफी नहीं और उम्मीद करते हैं कि उसे अगले कुछ दिनों में वीजा मिला जाएगा जिससे वह इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सके।’’

दुती कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलाजी की छात्रा भी है। विश्व चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग समय 11 .24 सेकेंड, जबकि 2020 टोक्यो ओलंपिक का 11 .15 सेकेंड है। दुती का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और राष्ट्रीय रिकार्ड 11.26 सेकेंड का है।

टॅग्स :दुती चंद
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलओलंपियन दुती चंद का खुलासा- 'स्पोर्ट्स हॉस्टल में हुई थी रैगिंग, सीनियर मालिश करने के लिए करते थे मजबूर'

अन्य खेलटोक्यो ओलंपिक: दुती चंद ने किया निराश, नहीं बना सकीं महिलाओं की 200 मीटर सेमीफाइनल में जगह

हॉट व्हील्सभारत की स्टार एथलीट दुती चंद बेच रही हैं अपनी BMW कार, क्या मेंटेनेंस है बड़ा कारण?

अन्य खेलओडिशा सरकार ने कहा, 'दुती चंद पर 2015 से खर्च किए 4.09 करोड़ रुपये', धाविका ने किया इनकार

एथलेटिक्सअपनी BMW कार बेचने को मजबूर स्टार एथलीट दुती चंद, कोरोना के चलते करना पड़ रहा आर्थिक संकट का सामना

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!