दुती चंद का अर्जुन अवॉर्ड, हरभजन सिंह का खेल रत्न के लिए नामांकन खारिज, जानिए वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 28, 2019 12:09 PM2019-07-28T12:09:52+5:302019-07-28T12:09:52+5:30

Dutee Chand, Harbhajan Singh: दुती चंद का अर्जुन अवॉर्ड और हरभजन सिंह का खेल रत्न के लिए नामांकन खेल मंत्रालय ने खारिज कर दिया है, जानिए वजह

Dutee Chand nomination for Arjuna award, Harbhajan Singh for Khel Ratna rejected, Know why | दुती चंद का अर्जुन अवॉर्ड, हरभजन सिंह का खेल रत्न के लिए नामांकन खारिज, जानिए वजह

दुती चंद का अर्जुन अवॉर्ड और हरभजन सिंह का खेल रत्न के लिए नामांकन रद्द

भारतीय धाविका दुती चंद का अर्जुन अवॉर्ड और क्रिकेटर हरभजन सिंह का खेल रत्न के लिए नामांकन युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा खारिज कर दिया गया है।

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने एएनएआई से कहा, 'राज्य सरकारों ने समय सीमा के बाद नामांकन दाखिल किया, इसीलिए उनके नामों को खारिज कर दिया गया।'

इस सूत्र ने कहा, 'मंत्रालय ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) को दिए गए नामांकन के लिए रैंकिंग का क्रम देने के लिए कहा है और वह पांचवें स्थान पर हैं। इसलिए उनका नामांकन खारिज कर दिया गया।'

दुती चंद ने कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की है और अपनी फाइल को विचार के लिए दोबारा खेल मंत्रालय भेजने का निवदेन किया है।

दुती ने नवीन पटनायक से की फाइल दोबारा भेजने की अपील

दुती चंद ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिली और उन्हें नैपोली में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में जीता गोल्ड मेडल दिखाया और उनसे मेरी फाइल दोबारा भेजने का निवेदन किया। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि वह अर्जुन अवॉर्ड के नामांकन के लिए मेरी फाइल फिर से भेजेंगे और कहा कि तुम चिंता मत करो और आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करो।' 

दुती चंद ने नैपोली में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर की रेस 11.32 सेकेंड में पूरी करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। उनके नाम साथ ही 100 मीटर की रेस महज 11.24 सेकेंड में पूरा करने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है।  

दुती ने कहा, 'मेरा प्रदर्शन 2013 से निरंतर रहा है। मैंने जकार्ता में दो गोल्ड मेडल जीते थे और अब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है और उम्मीद है कि भविष्य में अपने देश के लिए मैं और मेडल जीत सकूं।'

Web Title: Dutee Chand nomination for Arjuna award, Harbhajan Singh for Khel Ratna rejected, Know why

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे