भारत की सबसे तेज महिला धाविका दुती चंद ने रविवार को अपने समलैंगिक रिश्ते का खुलासा किया, लेकिन अब उनके सामने इसे अपने परिवार द्वारा स्वीकार किए जाने की कड़ी चुनौती है। हालांकि दुती ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है और बताया है कि आखिर किस वजह के चलते अपने संबंधों को दुनिया के सामने उजागर किया। इसके साथ ही उन्होंने यह बताया कि उन्हें अपने घर से धमकियां मिल रही हैं, जिनके कोई मायने नहीं हैं।
दरअसल, 23 साल की दुती चंद ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अपने रिश्ते का खुलासा किया और बताया, 'मेरे गांव की 19 साल की महिला से पिछले पांच साल से मेरा रिश्ता है। वह भुवनेश्वर के कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह मेरी रिश्तेदार है और मैं जब भी घर आती हूं, तो उसके साथ समय बिताती हूं।' दुती चंद देश की पहली ऐसी एथलीट हैं, जिन्होंने यह स्वीकार किया है कि वह एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं।
क्यों किया रिलेशनशिप का खुलासा ?
अब टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए दुती चंद ने बताया है, 'इस खुलासे के बाद मेरी बड़ी बहन ने धमकी दी है कि वह मुझे घर से निकाल देगी, लेकिन मैच उनकी धमकियों से झुकने वाली नहीं हूं। मैं व्यस्क हूं और वह जो करना चाहे कर सकती हैं।'
दुती ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के पीछे दो कारण बताए और कहा, 'मैंने दो कारणों से अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। पहला- मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और मुझे अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। दूसरा- मैं दुनिया के सामने उदाहरण सेट करना चाहती थी।'
दुनिया के सामने उदाहरण सेट किया
दुती चंद ने कहा कि उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा कर दुनिया के सामने एक उदाहरण सेट किया है। उन्होंने कहा, 'मैं एक खिलाड़ी हूं। बहुत सारे लोग मेरी ओर देखते हैं, तो मेरे ऊपर यह जिम्मेदारी है कि मैं समाज में उदाहरण सेट करूं। मैं मानती हूं कि लोग मेरे मेडल और मेरी परफॉर्मेंस देखेंगे, जो मैंने देश के लिए हासिल किया है। लोग यह नहीं देखेंगे कि मैं मैदान से बाहर क्या करती हूं और मैं ऐसा ही करती रहूंगी।'
हमेशा करियर पर रहेगा पहला फोकस
दुती चंद इन दिनों हैदराबाद में वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए हैदराबाद में तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा, यह बात पब्लिक के सामने तब आई, जब मैं यहां वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयारियां कर रही हूं। ऐसा होने हमारे कोच नाराज थे, लेकिन इससे हमारे फोकस में कोई कमी नहीं आई है।'
उन्होंने कहा, 'मेरा फोकस हमेशा सबसे पहले मेरे करियर पर रहेगा और मैं देश के और मेडल जीतना चाहूंगी। हां भविष्य में मैं उसके (अपनी पार्टनर) के साथ सेटल होना चाहूंगी लेकिन यह सब अभी कुछ दूर है।'
कौन हैं दुती चंद ?
दुती चंद भारत की प्रोफेशनल धाविका और महिलाओं की 100 मीटर रेस की वर्तमान राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी हैं। वह ओलंपिक खेलों में 100 मीटर रेस के लिए क्वॉलिफाई करने वाली तीसरी भारतीय महिला हैं।
3 फरवरी 1996 को ओडिशा के जाजपुर में जन्मी दुती ने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता तो 1998 के बाद से इस इवेंट में भारत का पहला मेडल है।