ऑस्ट्रिया में लॉकडाउन के कारण डेविस कप फाइनल्स में नहीं होंगे दर्शक

By भाषा | Updated: November 22, 2021 19:09 IST2021-11-22T19:09:57+5:302021-11-22T19:09:57+5:30

Due to the lockdown in Austria, there will be no spectators in the Davis Cup finals | ऑस्ट्रिया में लॉकडाउन के कारण डेविस कप फाइनल्स में नहीं होंगे दर्शक

ऑस्ट्रिया में लॉकडाउन के कारण डेविस कप फाइनल्स में नहीं होंगे दर्शक

तूरिन, 22 नवंबर (एपी) ऑस्ट्रिया में लॉकडाउन लागू होने के कारण इंसब्रुक  में होने वाले डेविस कप टेनिस मैचों के दौरान प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी। इटली के तूरिन में हालांकि स्टेडियम की क्षमता के 60% होंगे तो वही स्पेन के मैड्रिड में स्टेडियम की क्षमता के 75 प्रतिशत  दर्शकों को अनुमति दी गयी है।

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट  को रद्द करने के बाद आयोजक नये प्रारूप में इसका आयोजन कर रहे है लेकिन वह दर्शकों की गैरमौजूदगी नहीं चाहते थे।

दो साल पहले (2019) सात दिनों के अंदर 18 टीमों की स्पर्धा करने पर डेविस कप के आयोजकों की आलोचना हुई थी। तब खिलाड़ियों ने मैचों के बीच में विश्राम नहीं मिलने की शिकायत की थी। इस परेशानी से निपटने के लिए इस बार तीन अलग-अलग शहरों में इसका आयोजन हो रहा जो 11 दिनों तक चलेगा।

यूरोप में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे है जिसने टेनिस की सबसे पुरानी टीम प्रतियोगिता के लिए स्थिति मुश्किल कर दी है।

फ्रांस के युगल विशेषज्ञ ह्यूजेस हर्बर्ट ने कहा, ‘‘ मैं ऑस्ट्रिया के लिए दुखी हूं, इस इसके (कोरोना वायरस) बहुत सारे मामले आ रहे हैं। मैं इस प्रतियोगिता के लिए दुखी हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ डेविस कप ऐसी प्रतियोगिता है, जिसे हम दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलने के आदी है।’’

फ्रांस  ब्रिटेन और चेक गणराज्य के साथ एक समूह में है, जिसके मुकाबले इंसब्रुक में खेले जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to the lockdown in Austria, there will be no spectators in the Davis Cup finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे