बुंदेसलीगा में डोर्टमंड की टीम फिर जीत दर्ज करने में नाकाम
By भाषा | Updated: December 6, 2020 11:07 IST2020-12-06T11:07:47+5:302020-12-06T11:07:47+5:30

बुंदेसलीगा में डोर्टमंड की टीम फिर जीत दर्ज करने में नाकाम
बर्लिन, छह दिसंबर (एपी) बोरूसिया डोर्टमंड की टीम बुंदेसलीगा फुटबॉल लीग में एक बार फिर जीत दर्ज करने में नाकाम रही जब एनट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट ने उसे 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।
डायची कमादा ने नौवें मिनट में ही फ्रेंकफर्ट की टीम को बढ़त दिला दी थी लेकिन अमेरिका के किशोर जियोवानी रेना ने 56वें मिनट में बोरूसिया डोर्टमंड को बराबरी दिला दी। डोर्टमंड की टीम को अपने चोटिल स्ट्राइकर एर्लिंग हेलांड की काफी कमी खली।
डोर्टमंड की टीम को पिछले मुकाबले में अपने मैदान पर कोलोन के खिलाफ 1-2 की हार झेलनी पड़ी थी जो विरोधी टीम की मौजूदा सत्र की पहली जीत थी।
अन्य मुकाबलों में आर्मीनिया बेलफेल्ड ने मेंज को 2-1 से हराकर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की जबकि कोलोन को वोल्फ्सबर्ग ने 2-2 से बराबरी पर रोका। बोरूसिया मोनशेनग्लाबाख और फ्रेबर्ग का मुकाबला भी 2-2 से ड्रॉ रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।