डोर्टमंड और वोल्फ्सबर्ग ने चैंपियन्स लीग में जगह बनायी

By भाषा | Updated: May 17, 2021 12:16 IST2021-05-17T12:16:18+5:302021-05-17T12:16:18+5:30

Dortmund and Wolfsburg enter Champions League | डोर्टमंड और वोल्फ्सबर्ग ने चैंपियन्स लीग में जगह बनायी

डोर्टमंड और वोल्फ्सबर्ग ने चैंपियन्स लीग में जगह बनायी

बर्लिन, 17 मई (एपी) बोरुसिया डोर्टमंड और वोल्फ्सबर्ग ने जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा से यूरोप के शीर्ष क्लब टूर्नामेंट चैंपियन्स लीग में जगह बनायी।

डोर्टमंड ने मेंज को 3-1 से हराकर जबकि वोल्फ्सबर्ग ने लीपजिग के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेलकर बुंदेशलीगा में अपना शीर्ष चार में स्थान सुनिश्चित किया। इन दोनों टीमों के समान 61-61 अंक हैं जो पांचवें स्थान की टीम से चार अंक अधिक हैं।

लीपजिग दूसरे स्थान पर है और उसने लीग के चैंपियन बायर्न म्यूनिख के साथ चैंपियन्स लीग में पहले ही अपनी जगह सुरक्षित कर ली थी।

प्रत्येक लीग से शीर्ष चार पर रहने वाली टीमें अगले सत्र में चैंपियन्स लीग में खेलेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dortmund and Wolfsburg enter Champions League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे