युवा एवं जूनियर चैंपियनशिप से शुरू होगी घरेलू मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की शुरुआत

By भाषा | Updated: July 17, 2021 14:25 IST2021-07-17T14:25:54+5:302021-07-17T14:25:54+5:30

Domestic boxing competitions will start with youth and junior championships | युवा एवं जूनियर चैंपियनशिप से शुरू होगी घरेलू मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की शुरुआत

युवा एवं जूनियर चैंपियनशिप से शुरू होगी घरेलू मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की शुरुआत

नयी दिल्ली, 17 जुलाई भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शनिवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप से घरेलू टूर्नामेंटों की एक साल से भी अधिक समय बाद बहाली होगी।

पुरुष और महिला वर्गों में युवा राष्ट्रीय चैंपियनशिप 18 से 23 जुलाई के बीच जबकि लड़कों और लड़कियों की जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 26 से 31 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। ये दोनों प्रतियोगिताएं सोनीपत में होंगी।

इन टूर्नामेंट के आधार पर ही आगामी एएसबीसी युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिये टीम का चयन किया जाएगा।

इन प्रतियोगिताओं में 34 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के भाग लेने की संभावना है जिनमें लद्दाख भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Domestic boxing competitions will start with youth and junior championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे