जोकोविच, मेदवेदेव और ज्वेरेव एटीपी फाइनल्स सेमीफाइनल में
By भाषा | Updated: November 20, 2021 11:09 IST2021-11-20T11:09:45+5:302021-11-20T11:09:45+5:30

जोकोविच, मेदवेदेव और ज्वेरेव एटीपी फाइनल्स सेमीफाइनल में
तूरिन, 20 नवंबर (एपी) एक साल पहले ही विश्व रैंकिंग में शीर्ष 30 में पहुंचे नॉर्वे के 22 वर्ष के कैस्पर रूड ने सत्र के आखिरी एलीट एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है ।
इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच, दूसरी रैंकिंग वाले दानिल मेदवेदेव और तीसरी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं ।
रूड ने आंद्रे रूबलेव को 2 . 6, 7 . 5, 7 . 6 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई । अब उनका सामना अमेरिकी ओपन चैम्पियन मेदवेदेव से होगा ।
इससे पहले औपचारिकता के एक मैच में जोकोविच ने ब्रिटेन के कैमरन नॉरी को 6 . 2, 6 . 1 से हराया । नॉरी चौथी रैंकिंग वाले स्टेफानोस सिटसिपास की जगह खेल रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।