दिव्यांश पंवार ने सीनियर और जूनियर दोनों एयर राइफल राष्ट्रीय खिताब जीते

By भाषा | Updated: December 10, 2021 19:28 IST2021-12-10T19:28:35+5:302021-12-10T19:28:35+5:30

Divyansh Panwar won both senior and junior air rifle national titles | दिव्यांश पंवार ने सीनियर और जूनियर दोनों एयर राइफल राष्ट्रीय खिताब जीते

दिव्यांश पंवार ने सीनियर और जूनियर दोनों एयर राइफल राष्ट्रीय खिताब जीते

भोपाल, 10 दिसंबर पूर्व नंबर एक निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने शुक्रवार को यहां एमपी शूटिंग (निशानेबाजी) अकादमी में फाइनल में 250 का शानदार स्कोर बनाकर पुरूष 10 मीटर एयर राइफल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में लगातार दो खिताब जीते।

महाराष्ट्र के रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल 249.3 अंक से दूसरे स्थान पर रहे जबकि असम के ह्दय हजारिका ने 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता की राइफल स्पर्धाओं में 228.2 अंक से कांस्य पदक जीता।

पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रिकार्ड 768 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।

राजस्थान के निशानेबाज ने 63वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तरह जूनियर पुरूष प्रतियोगिता जीतकर दिन में दो खिताब अपने नाम किये।

उन्होंने जूनियर फाइनल में 252.2 अंक से पहला स्थान हासिल किया था जबकि रूद्रांक्ष ने 251.2 अंक से इसमें भी रजत पदक जीता। दिल्ली के पार्थ मखिजा 229.9 अंक से तीसरे स्थान पर रहे।

पटियाला में मध्यप्रदेश के आकाश कुशवाहा और प्रगति दुबे ने मिश्रित टीम ट्रैप स्पर्धा जीती। आकाश ने हरियाणा के लक्ष्य श्योराण और प्रगति ने भावना चौधरी को हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Divyansh Panwar won both senior and junior air rifle national titles

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे