निशानेबाजी में फिर मिली निराशा, स्कीट में अंगद और मैराज बाहर
By भाषा | Updated: July 26, 2021 12:02 IST2021-07-26T12:02:38+5:302021-07-26T12:02:38+5:30

निशानेबाजी में फिर मिली निराशा, स्कीट में अंगद और मैराज बाहर
तोक्यो, 26 जुलाई भारतीय निशानेबाजों का तोक्यो ओलंपिक खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन स्कीट स्पर्धा में भी जारी रहा तथा सोमवार को यहां अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान क्रमश: 18वें और 25वें स्थान पर रहकर फाइनल्स में जगह नहीं बना पाये।
अंगद ने असाका शूटिंग रेंज पर संभावित 125 में से 120 जबकि मैराज ने 117 अंक बनाये। स्कीट में चोटी के छह स्थान पर रहने वाले निशानेबाज ही फाइनल्स में जगह बनाते हैं।
भारत ने अभी तक निशानेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उसके 10 मीटर एयर पिस्टल और राइफल निशानेबाजों को भी प्रतिस्पर्धा के पहले दो दिन नाकामी हाथ लगी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।