हार के बावजूद धोनी ने गेंदबाजों के प्रयास को सराहा

By भाषा | Updated: October 5, 2021 00:00 IST2021-10-05T00:00:27+5:302021-10-05T00:00:27+5:30

Despite the defeat, Dhoni praised the efforts of the bowlers | हार के बावजूद धोनी ने गेंदबाजों के प्रयास को सराहा

हार के बावजूद धोनी ने गेंदबाजों के प्रयास को सराहा

दुबई, चार अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल के रोमांचक मैच में तीन विकेट से हार के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों के प्रयासों को सराहा जिन्होंने कम स्कोर वाले मैच को आखिरी ओवर तक खिंच दिया ।

जीत के लिये 137 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने दो गेंद बाकी रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की ।

धोनी ने हार के बाद कहा ,‘‘ हमें 150 रन के करीब बनाना चाहिये थे लेकिन विकेट गिरते गए । इसके बाद गेंदबाजों ने मैच में बनाये रखा । यह सपाट विकेट नहीं था जिस पर अपने शॉट खेले जा सकें ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि इस पिच पर लंबे गेंदबाजों को कद का फायदा मिल रहा है । गेंदबाजों का प्रयास अच्छा था लेकिन पहले छह ओवर में फालतू रन नहीं देना भी जरूरी था ।’’

उधर अपना जन्मदिन मना रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा ,‘‘ जन्मदिन का क्या शानदार तोहफा मिला लेकिन जीत आसान नहीं रही ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पृथ्वी ने अच्छी शुरूआत की और शिखर ने उम्दा बल्लेबाजी की । बायें और दाहिने संयोजन के लिये अश्विन को छठे नंबर पर भेजा गया था ।’’

इस जीत के बाद अंकतालिका में चेन्नई को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘यह बड़ी जीत थी । हम शीर्ष दो में रहना चाहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Despite the defeat, Dhoni praised the efforts of the bowlers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे