लाइव न्यूज़ :

हिमा दास की गैरमौजूदगी के बावजूद एएफआई को मिश्रित चार गुणा 400 मीटर स्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

By भाषा | Published: September 19, 2019 9:29 PM

विश्व चैंपियनशिप की रिले स्पर्धाओं में शीर्ष आठ में रहने वाली टीमें 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए स्वत: क्वालिफाई कर जाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देदेश की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम दोहा विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है। हिमा पीठ में चोट के कारण 27 सितंबर से शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप से बुधवार को बाहर हो गईं।

नई दिल्ली, 19 सितंबर। भारत के उप मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने गुरुवार को कहा कि स्टार धाविका हिमा दास की गैरमौजूदगी के बावजूद देश की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम दोहा विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है। विश्व जूनियर चैंपियन हिमा पीठ में चोट के कारण 27 सितंबर से शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप से बुधवार को बाहर हो गईं जिससे भारतीय टीम को झटका लगा है। भारतीय टीम को नई स्पर्धा चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले से काफी उम्मीदें थी।

नायर ने पीटीआई से कहा, ‘‘अधिक अंतर पैदा नहीं होगा (हिमा के बाहर होने से)। हमें सकारात्मक रहना होगा और हमारा अब भी मानना है कि हम मिश्रित चार गुणा 400 मीटर के फाइनल में जगह बना सकते हैं।’’

विश्व चैंपियनशिप की रिले स्पर्धाओं में शीर्ष आठ में रहने वाली टीमें 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए स्वत: क्वालिफाई कर जाएंगे। भारत ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान तीन मिनट 15 . 71 सेकेंड के समय के साथ मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले में 14वें स्थान की टीम के रूप में विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। बहरीन की टीम ने स्वर्ण पदक जीता था लेकिन उसके एक धावक के डोपिंग में फंसने के बाद उससे पदक छीन लिया गया। भारत की ओर से इस स्पर्धा में मोहम्मद अनस, राजीव आरोकिया, एमआर पूवम्मा और हिमा दास दौड़े थे। दोहा में हालांकि हिमा और चोटिल राजीव दोनों ही भारत की ओर से हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

इस बीच एथलेटिक्स की वैश्विक संचालन संस्था आईएएएफ ने गुरुवार को इस प्रतियोगिता के लिए अस्थाई प्रवेश सूची जारी की। इस सूची में 26 भारतीयों को जगह मिली है लेकिन उम्मीद के मुताबिक हिमा का नाम इसमें नहीं है।

अंजलि देवी को इस सूची में शामिल किया गया है लेकिन उनका प्रतिनिधित्व 21 सितंबर को पटियाला में होने वाले ट्रायल पर निर्भर करेगा। इस बीच पता चला है कि भारतीय खेल औषधि महासंघ के अध्यक्ष डा. पीएसएम चंद्रन ने मई में ही टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना(टाप्स) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश राजगोपालन को पत्र लिखकर चोट के बावजूद हिमा के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहने के जोखिम के बारे में बता दिया था।

टॅग्स :हिमा दास
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलAsian Games 2023: 2018 में पहचम लहराया, इस बार नहीं दिखेंगे, गोल्ड के दावेदार विनेश, दहिया, रामपाल, पंघाल, सौरभ, हिमा दास और दीपिका कुमारी बाहर

अन्य खेलशैली बहुत कुछ मेरे जैसी, मेरा रिकार्ड तोड़ती है तो खुशी होगी : अंजू बॉबी जार्ज

अन्य खेलनेशनल इंटर स्टेट चैंपियनशिप में चोटिल हुईं हिमा दास, टोक्यो ओलिंपिक क्वालीफिकेशन का टूट सकता है सपना

एथलेटिक्सओलंपिक के लिए अभी तक नहीं कर सकीं क्वालीफाई, हिमा दास को नहीं सता रही चिंता

एथलेटिक्सकभी खुद जूते पर लिखा था 'एडिडास', आज हिमा दास के नाम के साथ जूते बनाती है कंपनी

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships 2024: जापान में तिरंगा लहराया, 55.07 सेकंड के साथ स्वर्ण, दीप्ति ने अमेरिका की क्लार्क का 55.12 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

अन्य खेलसात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब

अन्य खेलThailand Open 2024 Final: सात्विक-चिराग ने 2024 का दूसरा खिताब जीता, चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराया, करियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब

अन्य खेल2027 Women World Cup: 119 वोट मिले, लो जी नोट कर लो डेट, इस देश में खेला जाएगा 2027 विश्व कप, बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी की संयुक्त दावेदारी को पीछे छोड़ा

अन्य खेलSunil Chhetri announces Indian team retirement: 2007, 2009, 2012 में नेहरू कप, 2011, 2015, 2021 में सैफ चैम्पियनशिप और 2008 एएफसी में रहे सूत्रधार, देखें 10 रिकॉर्ड